ETV Bharat / bharat

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी अमरजीत को उत्तराखंड STF ने मुठभेड़ में मार गिराया, दूसरा आरोपी फरार - Uttarakhand STF encounter

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 2:58 PM IST

Baba Tarsem Singhs murder
एसटीएफ एनकाउंटर

Baba Tarsem Singhs murder accused Amarjeet Singh killed in encounter उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित भगवानपुर में एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में अमरजीत सिंह नाम के बदमाश का एनकाउंटर हुआ है. एसटीएफ के अनुसार ये वही अमरजीत सिंह है जिसने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी फरार हो गया.

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी अमरजीत को उत्तराखंड STF ने मुठभेड़ में मार गिराया

उत्तराखंड: एसटीएफ की श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. एसटीएफ के अनुसार इस मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हुई है. इस बदमाश का नाम अमरजीत सिंह है. एसटीएफ का कहना है कि अमरजीत सिंह नाम का ये बदमाश श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था. एक बदमाश भागने में सफल रहा.

गौरतलब है कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था. दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुलिस विभाग भी भौचक्का रह गया था. इस हत्याकांड के बाद जहां डीजीपी का बयान आया था कि हम हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे.

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया है और उसकी तलाश में STF और पुलिस जुटी हुई है. बाबा तरसेम सिंह की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार STF और पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी.

बाबा तरसेम सिंह कौन थे? बाबा तरसेम सिंह तराई में सिख समुदाय के धार्मिक गुरु थे. उन्होंने नानकमत्ता क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई काम किये थे. जिसके चलते उन्होंने सिख समुदाय के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों में पहचान बना ली थी. बाबा तरसेम सिंह के कई राजनीतिक लोगों से गहरे संबध थे. उनके डेरे में बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस और अन्य दलों के नेता आते रहते थे. सीएम धामी से भी उनकी निकटता थी. विधायक से लेकर सीएम बनने तक धामी डेरे में आया जाया करते थे. बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता डेरे में पहुंचे थे और बाबा तरसेम सिंह का शव देखकर भावुक होकर उनकी आंखें नम हो गयी थी. वो काफी देर तक गुमशुम बैठे रहे थे. उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने शूटरों की धरपकड़ को दिन रात एक कर दिया और एक बदमाश अमरजीत सिंह मुठभेड़ में मारा गया.

गौरतलब है कि 28 मार्च 2024 को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था. मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे. हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को तलाशने में जुटी थी. कुछ दिन पूर्व ही इस घटना में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. वहीं देर रात हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ ने पुख्ता सूचना के आधार पर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हरिद्वार क्षेत्र में हुए एक एनकाउंटर में मार गिराया. एसटीएफ का कहना है कि अमरजीत सिंह नाम का ये बदमाश श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था. एक बदमाश भागने में सफल रहा.

हरिद्वार पुलिस कप्तान ने क्या कहा? हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में चुनावी समय में हो रही चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बाहर बैरिकेड क्रॉस कर रहे थे. संदिग्ध होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भागने लगे. पुलिस के मुताबिक उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि यह आरोपी कलियर की तरफ भाग रहे थे. तभी लगभग देर रात यह एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर के बाद पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू है, जो बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल था. हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि जैसे ही कार्रवाई की सूचना मिली, वैसे ही हमारी अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी. मैं खुद घटनास्थल पर पहुंच गया था. तब तक आरोपी को अस्पताल लाया जा चुका था.
ये भी पढ़ें:

  1. उत्तराखंड के नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एसआईटी गठित
  2. बाइक से आए और सिर्फ 3 सेकंड में गुरुद्वारा प्रमुख की ले ली जान, तीन महीने में दूसरे बड़े धर्म गुरु की हुई हत्या, बाबा तरसेम के बारे में जानें
  3. तरसेम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम धामी, परिजनों से की मुलाकात, परिवार को बंधाया ढांढस
  4. तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों समेत 5 पर मुकदमा दर्ज किया, गुरुदारे में ही रुके हुए थे हमलावर
  5. बाबा तरसेम हत्याकांड: कत्ल की साजिश रचने के आरोप में चार अरेस्ट, 10 लाख में दी गई थी सुपारी, शूटरों पर बढ़ी इनामी राशि
Last Updated :Apr 9, 2024, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.