ETV Bharat / bharat

गहलोत बोले- भारत में चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं, इसको लेकर दुनिया चिंतित - Gehlot attack on Modi government

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 4:14 PM IST

Gehlot attack on Modi government
Gehlot attack on Modi government

Gehlot attack on Modi government, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने के मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में इस बात की चिंता है कि भारत में चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने के मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले ईडी का डर दिखाकर हजारों-करोड़ रुपए इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बटोर लिए. अब इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पीएम मोदी जो तर्क दे रहे हैं. उनमें दम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं. पहले अमेरिका, जर्मनी और फिर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है कि भारत में आम चुनाव निष्पक्ष तरीके से होंगे या नहीं. जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पूरे राजस्थान में अच्छी है. जालोर-सिरोही में भी पार्टी मजबूत स्थिति में है, लेकिन अबकी बार 400 पार का नारा देकर भाजपा केवल भ्रम फैला रही है. ताकि लोग उनको वोट देते रहे.

वित्तमंत्री के पति कह रहे चुनावी बॉन्ड बड़ा घोटाला : अशोक गहलोत ने कहा कि देश में हालत खराब हैं. आज दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड से देश को लूटा गया है. ईडी भेजो और 100 करोड़ ले लो, किसी से 50 करोड़ ले लो. इतना भ्रष्टाचार है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति कह रहे हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है.

इसे भी पढ़ें - सिरोही में बोले गहलोत, खतरनाक मोड़ पर पहुंची देश की राजनीति, खतरे में लोकतंत्र

जो माहौल बन रहा है उसका फायदा मिलेगा : अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खातों पर रोक लगा दी गई है. आज सुना है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई पर स्टे किया है. अमेरिका, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र को भी कमेंट करने की नौबत आ गई हमारे पर. पूरी दुनिया को लग रहा है कि चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं. यह हो क्या रहा है. आप राजनीतिक दल के खातों पर रोक लगा दो तो चुनाव कैसे लड़ेंगे. यह लोकतंत्र है. सबको छूट होनी चाहिए. देश में जो माहौल बनता जा रहा है. कांग्रेस को उसका फायदा मिलेगा. लोग उनकी चालों को समझ गए हैं.

महाभ्रष्ट भाजपा, देश को लूट लिया : अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी के जरिए डरा-धमकाकर इलेक्टोरल बॉन्ड से 8500 करोड़ उपे इकठ्ठा कर लिए गए. अब ऐसे बोल रहे हैं. जैसे भ्रष्टाचार का मुद्दा तो इंडिया गठबंधन के लिए हो. हमारी पार्टी के जिन नेताओं पर ये भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. लेकिन उनकी पार्टी (भाजपा) ज्वाइन करो और वाशिंग मशीन में साफ कर लो. अशोक गहलोत बोले- प्रधानमंत्री ने कल मेरठ में जो कहा है. उसमें कोई दम नहीं है. आंकड़े गवाह हैं कि पहले ईडी गई और फिर इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा दिया गया. जो कंपनी घाटे में है. वह 50 करोड़ का चंदा दे रही है. पीएम मोदी को इसका जवाब देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है बीजेपी, लोकतंत्र खतरे में: अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो शांति के साथ चेहरा चुन लिया जाएगा. इंडिया गठबंधन जिस ताकत के साथ चल पड़ा है. पीएम मोदी और एनडीए सरकार हिल गए हैं. वे समझ चुके हैं कि 400 पार की बात तो छोडो, 250 सीट भी आ जाए तो बड़ी बात है. यह स्थिति बन गई है कि अगर मोदी चुनाव जीत गए तो आगे चुनाव होंगे भी कि नहीं. यह बड़ा सवाल होगा. होंगे तो चीन, कोरिया और कोरिया की तरह चुनाव होंगे. लोग इस बात को समझ भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.