ETV Bharat / bharat

CRIME PATROL के एंकर अनूप सोनी ने ससुर के लिए किया चुनाव प्रचार, गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं राज बब्बर - Anup Soni Election Campaigned

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 9:51 AM IST

Anup Soni Election Campaigned in Gurugram: गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर चुनावी मैदान में हैं. शनिवार को राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और दामाद अनूप सोनी ने उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

Anup Soni Election Campaigned in Gurugram
Anup Soni Election Campaigned in Gurugram (Etv Bharat)

CRIME PATROL के एंकर अनूप सोनी ने ससुर के लिए किया चुनाव प्रचार (Etv Bharat)

गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा. लिहाजा हर राजनीतिक दल के उम्मीदवार और नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर चुनावी मैदान में हैं. शनिवार को राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और दामाद अनूप सोनी ने उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किया. शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और उनका दामाद अनूप सोनी गुरुग्राम पहुंचे.

अनूप सोनी ने गुरुग्राम में किया चुनाव प्रचार: दोनों ने गुरुग्राम में राज बब्बर के लिए चुनाव प्रचार किया. जूही बब्बर ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अब गुरुग्राम लोकसभा के लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है. डोर टू डोर कैंपेनिंग की जा रही है और उन्हें ये समझ आया है कि गुरुग्राम में ऊंची ऊंची इमारतें तो बना दी गई है, लेकिन यहां के लोग ग्रसित हैं. लोगों के पास पीने के लिए पानी तक नहीं है. सड़कें टूटी पड़ी हैं.

राज बब्बर की बेटी ने भी किया चुनाव प्रचार: उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बदलाव के लिए वोट करें और आने वाली 25 मई को हाथ के निशान पर मोहर लगा राज बब्बर को विजयी बनाएं. राज बब्बर के दामाद और क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी ने सत्ता पक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुरुग्राम में अगर सब कुछ ठीक चल रहा होता तो 20 साल से गुरुग्राम लोकसभा के मुखिया को बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

राज बब्बर के पक्ष में मतदान की अपील: उन्होंने कहा कि ना तो यहां रोजगार है और ना ही अन्य मूलभूत सुविधाएं. आज गुरुग्राम में आम आदमी के लिए रोजमर्रा की चीजें प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में जूही व उन्होंने मोर्चा संभाला है कि लोगों के बीच जा कर उनकी समस्याएं सुनें. अनूप ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में 9 विधानसभाएं हैं. ऐसे में राज बब्बर हर जगह नहीं पहुंच सकते. अब परिवार के लोगों का ये दायित्व बनता है कि वो लोग आम लोगों तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जब देवी लाल को लगातार 3 बार हराया, जीवन का आखिरी चुनाव महज 383 वोट से हारे ताऊ - Bhupinder Hooda Devi Lal Fight

ये भी पढ़ें- सरकार पर खतरे के बीच सीएम नायब सैनी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, विधानसभा सत्र बुलाने पर भी हो सकता है मंथन - Haryana Cabinet Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.