ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए होगी वोटिंग, सरोज पाण्डेय का पूरा हो रहा कार्यकाल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 6:49 PM IST

राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है.जिसमें छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए भी मतदान होगा.राज्यसभा की इस सीट पर अभी सरोज पाण्डेय काबिज हैं.जिनका कार्यकाल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है.

Rajya Sabha election 2024
छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए होगी वोटिंग

रायपुर : राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान को गया है. देश के 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं. इनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में 1 राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा. इस सीट से बीजेपी की सरोज पांडे सांसद हैं. जिनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. राज्यसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. उसी दिन इस चुनाव का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए मतदान : निर्वाचन आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. देश के 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ की भी 1 राज्यसभा सीट शामिल है. इस सीट के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. इसके बाद 27 फरवरी को मतदान होगा. इस दिन सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके साथ 27 फरवरी को ही चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

किन राज्यों में कितनी सीटें ? : निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है. इन 56 सीटों में से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 10 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार की 6-6 सीटें हैं.वहीं मध्य प्रदेश, पश्चिम-बंगाल की 5-5 सीटें इसमें शामिल हैं. वहीं कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा. तेलंगाना ,राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर भी 27 फरवरी को ही मतदान होगा.इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे.

परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी के बगल में बैठी नक्सल प्रभावित सुकमा की छात्रा, कांकेर के शेख कैफूर ने भी प्रधानमंत्री से पूछा खास सवाल
डायल 112 युवक के लिए बनीं संजीवनी, पेड़ में लगा फंदा काटकर बचाई जान
राम जन्मभूमि मिल गया अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी, कवर्धा में बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.