देश में सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों में 4 नंबर पर हैं टिहरी की रानी, आपराधिक मामलों में बॉबी पंवार का 19वां स्थान - ADR report

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 5:24 PM IST

POLITICAL KYC

ADR Report on Candidates for Lok Sabha Elections 2024 पिछले 25 साल से भारत में एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स नाम की संस्था चुनाव और राजनीतिक सुधार के लिए प्रत्याशियों का लेखा-जोखा पेश करती आ रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में उतरे 1600 से ज्यादा उन प्रत्याशियों का एडीआर ने पूरा चिट्ठा पेश किया है जो पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें उत्तराखंड के 55 प्रत्याशी भी शामिल हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार टिहरी की रानी संपत्ति के मामले में टॉप 5 में हैं तो निर्दलीय बॉबी पंवार आपराधिक मामलों को लेकर टॉप 20 में हैं.

देहरादून: लोकसभा चुनाव में मात्र दो दिन का ही वक्त बचा है. 17 अप्रैल यानी आज शाम 5 बजे से राजनीतिक पार्टियों का चुनावी शोरगुल बंद हो जायेगा. इसके बाद राजनीतिक पार्टियां घर घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगी. पहले चरण में देशभर की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन सभी सीटों पर कुल 1,625 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

उत्तराखंड राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र की एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने एनालिसिस रिपोर्ट जारी की है. आखिर क्या है उत्तराखंड के प्रत्याशियों की देश में स्थित? देखिए इस खास रिपोर्ट में.

ADR Report
एडीआर ने पहले चरण के प्रत्याशियों की रिपोर्ट जारी की है

प्रत्याशियों को लेकर एडीआर की रिपोर्ट: हर चुनाव में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स प्रत्याशियों की ओर से भरे गए शपथ पत्र का एनालिसिस करके रिपोर्ट जारी करता है. एडीआर की ओर से जारी की जाने वाली रिपोर्ट में मुख्य रूप से करोड़पति प्रत्याशियों के साथ ही प्रत्याशियों के आपराधिक मामलों से संबंधित तमाम जानकारियां दी जाती हैं. इसी क्रम में एडीआर ने पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव में खड़े 1,625 प्रत्याशियों में से 1,618 प्रत्याशियों की रिपोर्ट जारी की है. जारी रिपोर्ट के अनुसार 1,618 प्रत्याशियों में से 252 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले, 161 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 450 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

सर्वाधिक संपत्ति मामले में देश में चौथे नंबर पर हैं माला राज्य लक्ष्मी: एडीआर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में पहले चरण के चुनाव में खड़े 1,625 प्रत्याशियों में उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह संपत्ति के मामले में चौथे पायदान पर हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी शाह का परिवार सालाना सर्वाधिक इनकम के मामले में भी चौथे पायदान पर है.

ADR Report
संपत्ति के मामले में रानी उत्तराखंड में सबसे आगे

माला राज्य लक्ष्मी शाह की संपत्ति: माला राज्य लक्ष्मी शाह की ओर से जमा किए गए एफिडेविट के अनुसार, इनके पास 6 करोड़ 96 लाख 26 हजार 415 रुपए की चल संपत्ति है. इसमें कोई विरासतन संपत्ति नहीं है. इसके साथ ही 90 लाख रुपए की अचल संपत्ति लक्ष्मी शाह ने खुद से अर्जित की है. इसके साथ ही उनके पति की विरासतन संपत्ति करीब 147.17 करोड़ और चल संपत्ति करीब 46 करोड़ रुपए है. माला राज्यलक्ष्मी शाह के पति ने 16.50 करोड़ रुपए का लोन लिया है.

सर्वाधिक संपत्ति के मामले में पहले पायदान पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ, दूसरे पायदान पर तमिलनाडु की इरोड लोकसभा सीट से एआईएडीएमके प्रत्याशी अशोक कुमार और तीसरे पायदान पर तमिलनाडु की ही सिवागंगा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धेवनाथन यादव टी हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशी संपत्ति के मामले में हैं अव्वल: देश के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों में से हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश शर्मा संपत्ति के मामले में 21वें पायदान पर हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी करण सिंह सैनी संपत्ति के मामले में 90वें पायदान पर हैं. हरिद्वार लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत संपत्ति के मामले में 106वें पायदान पर हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत सर्वाधिक संपत्ति के मामले में 155वें पायदान पर हैं. बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 23 प्रत्याशी करोड़पति हैं, यानी 42 फ़ीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं.

ADR Report
एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा दिया है

संपत्ति के मामले में 1,416वें पायदान पर हैं निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार: इसके अलावा गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल सर्वाधिक संपत्ति के मामले में 181वें पायदान, नैनीताल- उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 200वें पायदान, गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी 224वें पायदान, टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला 240वें पायदान, नैनीताल- उधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी 307वें पायदान, अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा 374वें पायदान, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 404वें पायदान पर और टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार संपत्ति के मामले में 1,416वें स्थान पर हैं.

पॉलिटिकल KYC में जानिये कैंडिडेट्स की संपत्ति

  1. लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा
  2. अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका
  3. फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल
  4. त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल
  5. टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'
  6. करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

आपराधिक मामलों में भी उत्तराखंड के कई प्रत्याशी हैं अव्वल: टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार उत्तराखंड के कुल 55 प्रत्याशियों में से आपराधिक मामले में सबसे अव्वल हैं. साथ ही देश के 1,618 प्रत्याशियों में 19वें पायदान पर हैं. बॉबी पंवार पर कुल 8 आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसमें आठ संगीन धाराएं और 21 अन्य धाराएं लगाई गई हैं. बॉबी पंवार पर अटेंप्ट टू मर्डर (307), सेक्सुअल हैरेसमेंट (354A) और अटेंप्ट टू कमिट सुसाइड (309) का मामला शामिल है. हालांकि, ये सभी मामले अभी पेंडिंग हैं.

ADR Report
एडीआर ने उम्मीदवारों के आपराधिक आंकड़े भी जारी किए हैं

आपराधिक मामलो में यूकेडी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर: गढ़वाल लोकसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के प्रत्याशी आशुतोष सिंह, प्रदेश के सभी प्रत्याशियों में से आपराधिक मामले में दूसरे पायदान पर हैं. साथ ही देश में अपराधिक मामले वाले प्रत्याशियों में 25वें पायदान पर हैं. आशुतोष सिंह पर कुल 7 मामले दर्ज हैं. इनमें पांच संगीन धाराएं और अन्य 8 धाराएं लगाई गई हैं. मुख्य रूप से आशुतोष सिंह पर एक्सटॉर्शन (384) का मामला दर्ज है. हालांकि, ये सभी मामले अभी पेंडिंग हैं.

ADR Report
जानिए किस प्रत्याशी की है कितनी संपत्ति

बसपा प्रत्याशी आपराधिक मामलों में तीसरे स्थान पर: गढ़वाल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी धीर सिंह आपराधिक मामलों में उत्तराखंड राज्य के सभी प्रत्याशियों में तीसरे पायदान पर हैं. साथ ही देश में अपराधिक मामले वाले प्रत्याशियों में 37वें पायदान पर हैं. धीर सिंह पर कुल पांच मामले दर्ज हैं. इनमें, 4 संगीन धाराएं और एक अन्य धारा शामिल है. मुख्य रूप से धीर सिंह पर धोखाधड़ी (420) से जुड़े मामले दर्ज हैं. हालांकि, ये सभी मामले अभी पेंडिंग हैं.
चुनाव की ये रोचक खबरें भी पढ़ें:

Last Updated :Apr 17, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.