ETV Bharat / state

UP: Infant buried inside home in Sitapur, mother arrested

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:53 PM IST

A mother reportedly buried her infant inside the home in Uttar Pradesh's Sitapur. The police have arrested the mother anf further probe in on.

Representational image

Sitapur (Uttar Pradesh): In a shocking incident, an infant girl in Uttar Pradesh's Sitapur was allegedly buried inside her own home by her mother.

Madhuban Kumar Singh, ASP Sitapur

The police arrested the mother, Pooja, and registered a case regarding the incident.

However, the police have denied that the mother killed her child.

"It seems that the child died due to some disease. Although, we are looking at all angles. The body has been sent to autopsy and further probe is on," said the ASP Madhuban Kumar Singh.

Also read: 2 'noted criminals' killed in encounter with UP police

Intro:सीतापुर: यहां एक बार रिश्तों को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस बार एक कलियुगी मां पर अपनी बच्ची को घर मे ही दफन करने का शक गांव वालों की ओर से जाहिर किया गया है जिसके बाद गांव वालों ने आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस हत्या की बात से इंकार करके मामले की जांच करने की बात कह रही है.


Body:यह पूरा मामला थाना इमिलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम सोहई का है.यहां रहने वाली पूजा नाम की महिला पर आरोप है कि उसने अपनी दुधमुंही बच्ची को बीमारी के कारण घर मे जिंदा ही दफन कर दिया. गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद महिला घर से फरार हो गई. बाद में गांव वालों से एक शख्स के साथ उसे कहीं जाते समय पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया.कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग और तंत्र मंत्र की घटना से जोड़कर देख रहे हैं वहीं महिला इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है.


Conclusion:इस पूरे मामले में पुलिस बच्ची की मौत की वजह हत्या की बजाय बीमारी मान रही है. उसका कहना है कि बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और महिला से पूंछतांछ की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव वालों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने इस घटना के बाद अपने घर मे आग लगा ली थी जिसकी भी जांच की जा रही है.

बाइट-मधुबन कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक)

नोट-इस खबर में मौके के विसुअल ,आरोपी महिला पूजा की बाइट और एक ग्रामीण महिपत की बाइट wrap से भेज रहा हूँ कृपया समायोजन करने का कष्ट करें.

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.