ETV Bharat / bharat

Work begins on Chandrayaan-3 mission: ISRO

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:56 PM IST

Work begins on Chandrayaan-3 mission: ISRO
Work begins on Chandrayaan-3 mission: ISRO

Indian Space Research Organisation chief K Sivan on Wednesday said the work on Chandrayaan-3 -- India's third lunar mission -- has already started and is going at "full speed". Sivan had earlier announced that the Chandrayaan-3 has been approved by the government and is slated to launch in 2021.

Bengaluru: In its second attempt to soft-land on the moon, India began working on its third lunar mission -- Chandrayaan-3 -- which is scheduled for launch in early 2021, a top space official said on Wednesday.

"We have started working on our third lunar mission to land an unmanned spacecraft near the moon's south pole. The project work has gained momentum to launch the lander and rover by early 2021," Indian Space Research Organisation (ISRO) Chairman K. Sivan said at a space event here.

On January 1, Sivan told the media here that the government had approved the ambitious mission for soft-landing of a spacecraft and a rover near the moon's south pole in the later part of 2020 or early 2021.

India's maiden attempt to soft-land at the designated spot on the moon failed on September 7, 2019, when Chandrayaan-2's Vikram spacecraft crash-landed due to a velocity glitch.

"As Chandrayaan-3 will have only a lander and rover, the lunar spacecraft will cost Rs 610 crore, including Rs 360 crore for the launch rocket," said Sivan on the margins of a symposium on "Human Spaceflight and Exploration - Present Challenges and Future Trends".

The space agency spent Rs 960 crore on the Chandrayaan-2 mission, whose Orbiter is circling around the moon at about 100 km from the lunar surface in an elliptical motion since August 20 last year.

On India's maiden manned mission ''Gaganyaan'', Sivan said that four Indian Air Force (IAF) pilots selected with three of them as the crew would soon visit Russia for training.

Also Read: ISRO to train 4 astronauts for 'Gaganyaan', here's all you need to know

"Gaganyaan will be a historic mission for the country as three Indian astronauts will fly in a space module designed and developed indigenously," asserted Sivan, a rocket specialist.

Former IAF Wing Commander Rakesh Sharma was the first Indian to fly in space onboard the Russian Soyuz-11 mission on April 2, 1984.

On return from Russia, the IAF quartet will undergo module-specific training at the space agency's human space flight centre in this tech city where critical technologies for space missions are being developed.

"The four pilots will be trained in our crew and service module to operate it for simulations. Three of them will be finally selected for the 7-day space mission in the earth's lower orbit," Sivan said.

Asserting that the manned mission was not a one-off feat or exercise to send a human being into space, the ISRO Chairman said, "Gaganyaan is not just about sending a man into space but creating opportunities for national and overseas collaborations with other space-faring nations.

"Scientific discoveries, economic development, education, technology development and inspiring youths are the common goals for all nations. Human space flight programme provides an ideal platform to meet such objectives."

Read: Chandrayan-3 approved by govt, project ongoing: ISRO chief

Intro:जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला का एक ऐसा गांव जहां पिछले 200 वर्षों से ग्रामीण वाद्य यंत्र बनाने का काम कर रहे हैं। अंधारझोर गांव में आज महज 15 परिवार हैं जो वाद्य यंत्र को बना कर संगीत की पुरानी धरोहर की पहचान बरकरार रखने की मुहिम में लगा हुआ है। वाद्य यंत्र बनाने वाले अब आधुनिक नई तकनीक से बने वाद्य यंत्र के शिकार हो रहे हैं उनका कहना है कि यही वजह है की उनके वाद्ययंत्र का बाजार कम हो रहा है। जबकि जिला प्रशासन ने ईटीवी भारत से कहा है कि वो गांव का दौरा कर ग्रामीणों की पुरानी परंपरा को बचाने के लिए प्रयास करेंगे ।


Body:जमशेदपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड स्थित अंधार झोर गांव में पिछले दो सौ वर्षों से गांव के ग्रामीण पारंपरिक वाद्य यंत्र बनाते आ रहे है ।गांव में 70 परिवार रहते है।जिनमे वर्तमान में महज़ 15 परिवार ही पारंपरिक वाद्य यंत्र बनाने की मुहिम में जुड़ा है। अंधार झोर गांव में ग्रामीण ढोल नगाड़ा मांदर मृदंग तबला ढोलकी तासा भांगड़ा ढोल सिंघ बाजा बनाया जाता है ।पुराने वाद्य यंत्र की मरम्मत भी की जाती है । कच्ची और पक्की सड़कों के जरिये अंधार झोर गांव पहुंचा जा सकता है। गांव की पुरानी परंपरा को देखते हुए अंधार झोर गांव को ढोलकपुर कहा जा सकता है पारंपरिक वाद्य यंत्र बनाने वाले पुराने कलाकार मेघनाथ रुहिदास को बेहतर वाद्य यंत्र बनाने के लिए कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है। मेघनाथ रूही दास बताते है कि पूर्व में इस गांव के चारो तरफ घना जंगल था जिससे गांव में अंधेरा रहता था जिसके कारण इस गांव का नाम अंधारझोर पड़ा ।इस गांव में शुरू से ही वाद्य यंत्र को बनाने का काम किया जाता आ रहा है।अब नई तकनीक के वाद्य यंत्र के बाज़ार में आने के कारण पारंपरिक वाद्य यंत्र के बाज़ार पर असर पड़ा है ।उनके बनाये वाद्य यंत्र को जमशेदपुर पंजाब ओडिसा बंगाल और अन्य क्षेत्र के लोग खरीदने आते है।वाद्य यंत्र के लकड़ी जंगल से और बाज़ार से लेना पड़ता है और अन्य सामान भी बाजार से लाते है। बाईट मेघनाथ रूही दास वाद्य यंत्र बनाने वाला इधर गांव में महिलाये भी वाद्य यंत्र बनाने में अपना सहयोग करती है।गांव के मनोहर रुहिदास को इंदिरा आवास योजना के तहत आवास मिला था जो टूटने के बाद वो आज झोपड़ी में रहकर पारंपरिक वाद्य यंत्र को बनाकर इस धरोहर को बचाने की मुहिम में लगे है उनका कहना है की पहले पूरा गांव इस काम को करते थे अब कम लोग ही बना रहे है बनाने में आनंद आता है लेकिन आर्थिक लाभ नही होने से कष्ट है ।उनके बनाये तबला को कई कलाकारों ने बजाया है जाकिर हुसैन ने भी उनके बनाये तबले को बजाया है । बाईट मनोहर रूही दास कारीगर बाईट भरत रूही दास कारीगर हालात से झुझते हुए गांव के हीरालाल अब कम वाद्य यंत्र बनाते है वो अब दैनिक मजदूरी कर रहे है ।हीरालाल ने बताया कि शास्त्रीय संगीत क्लासिक में तबला का महत्व देखने और सुनने को मिलता है लेकिन अब तबला बजाने वाले सीखने वालों में कमी आई है ।सरकारी उदासीनता का शिकार बन गया है इस गांव की कला सरकार प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है अब हम भगवान के सहारे ही है। बाईट हीरालाल रूहीदास पुराने कारीगर वर्तमान में दैनिक मज़दूर। आपको बता दे कि वाद्य यंत्र बनाने के लिए नीम कटहल सीसम गमहार और आम का लड़की इस्तेमाल किया जाता है। जबकि ढोलक और तबले के मध्य में लोहे का पाउडर का लेप लगाया जाता है।


Conclusion:अंधार झोर गांव की वाद्य यंत्र बनाने की कला को ज़िंदा रखने और सही पहचान दिलाने के लिए जब ज़िला प्रशासन से पूछा गया तो उप विकास पदाधिकारी बी माहेश्वरी ने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है वो गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।पुरानी परंपरागत वाद्य यंत्र के लिए ग्रामीणों को सही बाज़ार उपलब्ध कराएंगे। बाईट बी माहेश्वरी उप विकास आयुक्त । अंधार झोर गांव में बनने वाले वाद्य यंत्र की कीमत ढोलक रस्सी 1000 से 2000 ढोलक नाल 2500 से 4000 तबला 2500 से 4000 डमरू 200 से 300 मांदर 2500 से 3000 नगाड़ा 4000 से 5000 बहरहाल जिस तबले से देश विदेश में मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को पहचान मिली है अंधार झोर के ग्रामीण उस वाद्य यंत्र को बनाकर उसकी पहचान बनाने में लगे हुए है लेकिन उनकी कला खुद पहचान की मोहताज बनी हुई है । जितेंद्र कुमार ईटीवी भारत जमशेदपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.