ETV Bharat / bharat

Rights of citizens should not be violated: Arvind Sawant

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:41 PM IST

Member of Parliament and Shiv Sena leader Arvind Sawant on Friday said that those who want to protest against CAA, NRC and NPR they can, but they should first know why are they protesting. He further added," Rights of the citizens should not be violated."

Rights of citizen should not be violated: Arvind Sawant
Rights of citizen should not be violated: Arvind Sawant

New Delhi: Amid protests in the country over Citizenship (Amendment) Act, Member of Parliament and Shiv Sena leader Arvind Sawant on Friday said that people don't know about anything about Citizenship Amendment Act (CAA) and are protesting by forming a human chain.

While talking to ETV Bharat, Sawant said, "India is democratic. If people want to protest it's their will, just they should not divide India or harm its integrity "

On asking why Shiv Sena is not supporting their allies in the anti-CAA rally, he said," In Maharashtra, the government 'Maha Vikas Aghadi' is made as per Common Minimum Programme (CMP). Every party has its own ideologies and we can't every time ask each other what to do and what not to do. "

Rights of citizen should not be violated: Arvind Sawant

Sawant said that Shiv Sena's main aim is to do whatever is good for Maharashtra, whether it is done by their own party or someone in opposition.

Referring to Delhi assembly polls, Sawant said, "Election results will decide what has Delhi decided and who they support. "

He added, "Few people want violence and riot in our country. But, my question is what is the result of the protests. Are the citizens happy? Unemployment, farmer suicides and many other issues are there to be solved."

"Shiv Sena always supports whoever is right, it doesn't matter whether we are in alliance with BJP or not. Our ideology is different, we support the truth," Sawant said.

ALSO READ: Maha Governor refuses Sena request, invites NCP to form govt

Intro: शिवसेना ने कहा है संसद में भले ही तमाम विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार की सी ए ए और एनपीआर का विरोध कर रही हूं लेकिन हमारी अपनी विचारधारा है और जो काम ही किया गया है उस पर शिवसेना विरोध नहीं करेगी सरजील पर की गई कार्रवाई के लिए सामना में जो शिवसेना का मुखपत्र है केंद्र के गृहमंत्री की पढ़ाई की गई है साथ ही यह भी कहा गया है कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बने दिल दिया जाना चाहिए इस पर शिवसेना के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने कहा कि यह क्या है सर जल राष्ट्र विरोधी व्यक्ति का शिवसेना कभी भी समर्थन नहीं करेगी सरजील आखिर होता कौन है देश के स्वाद को बिगाड़ने का केंद्र ने जो अच्छा काम किया है उसकी शिवसेना पढ़ाई करेगी भले ही वह गठबंधन में किसी भी पार्टी के साथ रहे


Body:शाहीन बाग के मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगा रही है इस सवाल का जवाब देते हुए अरविंद सावंत ने कहा शाहीन बाग का मुद्दा कोई मुद्दा है क्या वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश करने की बात की जा रही है लेकिन कौन कर रहा है यह सभी जानते हैं अरविंद सावन ने यह भी कहा कि शिवसेना जब केंद्र में भाजपा के साथी तब भी वह गठबंधन में रहते हुए भी अपनी सरकार की आलोचना करने वाली बातों की आलोचना किया करती थी भले ही वह महाराष्ट्र में गठबंधन में कांग्रेस के साथ है मगर इसका मतलब नहीं कि वह राष्ट्र विरोधी विचारधारा से कोई समझौता करेगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा केंद्र सरकार को शाहीन बाघ और सरजील जैसे मुद्दे से आगे बढ़कर देश में बेरोजगारी आर्थिक नीति और इन तमाम बातों पर भी ध्यान देना चाहिए और वह बजट में यह उम्मीद करते हैं कि सरकार इन बातों का ख्याल रखेगी


Conclusion:क्या शिवसेना का स्टैंड भाजपा के लिए फिर से सॉफ्ट हो रहा है इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सॉफ्ट सॉफ्ट होने का सवाल ही नहीं शिवसेना कभी भी सॉफ्ट विचारधारा वाली पार्टी रही नहीं है वह तो केंद्र में भाजपा के साथ रहकर भी विरोधी पार्टियों की तरह उनके विरोधी कार्यों का विरोध किया करती थी ऐसे में भाजपा के साथ सॉफ्ट होने का कोई मतलब ही नहीं बनता लेकिन हां यह जरूर है कि जब बात आती है राष्ट्रवाद की या फिर हिंदुत्व की यह तमाम मुद्दों पर शिवसेना की अलग विचारधारा है जो बाला साहब ठाकरे के समय से चल रही है और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए चाहे वह कोई भी पार्टी हो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.