ETV Bharat / bharat

Maharashtra govt would last its term: Shiv Sena

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:41 PM IST

Shiv Sena has exuded confidence that government in Maharashtra would last its term. It said that with government in place, politics is over and time to serve people has started.

Maharashtra govt
Maharashtra govt

New Delhi: Exuding confidence that newly formed government of Maharashtra would complete its full term, Shiv Sena on Friday said that the BJP has lost power in the state and hence would criticize the parties involved in formation of the government.

Speaking exclusively to ETV Bharat here, Shiv Sena leader and former union minister Arvind Sawant said that the government has been formed in Maharashtra by Shiv Sena, NCP and Congress and it would last its term.

"Let people say what they have to. It would complete its term," he said, adding that since the government has now been formed its time to serve people.

"Government is formed. No politics anymore. It's time to serve people," he said, adding that they would prove the BJP wrong by running the show successfully.

Shiv Sena leader and former union minister Arvind Sawant
Reacting to Shiv Sena mouthpiece Saamana saying that Chief Minister Uddhav Thackeray and Prime Minister Narendra Modi are like brothers, Sawant said that Modi himself had called Thackeray brother.He said Modi is the Prime Minister of the entire country and must fulfill his responsibilities towards Maharashtra.

On being asked about BJP MP Pragya Thakur making a controversial statement in Parliament, the Shiv Sena leader said that the matter should end now as she has apologized.

Also read: Four arrested for veterinary doctor's murder; T'gana Home Minister blames victim

Intro:भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए शिवसेना ने कहा है कौवे के श्राप से गाय नहीं मरती यह शब्द है शिवसेना के जिन्होंने भाजपा के उन टिप्पणियों का जवाब दिया है जिसमें भाजपा का कहना है कि यह तीन परिवारों का मिलन है और यह सरकार ज्यादा लंबी नहीं चलेगी शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि भाजपा चाहे कोई भी शराब देती रहे लेकिन यह सरकार पूरे 5 साल चलेगी गरीब और किसानों के लिए यह सरकार काम करेगी और किसी भी पार्टी की तरफ से किया गया कोई भी भविष्यवाणी काम नहीं आएगी साथ ही साध्वी प्रज्ञा पर शिवसेना की टिप्पणी है साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर संसद में माफी मांगी है और जब कोई व्यक्ति क्षमा मांगता है तो उसे क्षमा दे देनी चाहिए चाहिए


Body:शिवसेना के वरिष्ठ नेता अरविंद सावंत ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज नीति और सिद्धांतों की बात कर रही पार्टी जब कश्मीर में जरूरत पड़ी थी तो पीडीपी जैसी पार्टियों के साथ भी हाथ मिलाने से गुरेज नहीं कर रही थी और अब वह शिवसेना के सिद्धांतों की बात कर रही है शिवसेना ने हिंदुत्व का साथ कभी ना छोड़ा है ना छोड़ेगी जहां तक बात आदित्य ठाकरे के निमंत्रण देने की है सोनिया जी एक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है और वह उन्हें निमंत्रण देने और आशीर्वाद देने अगर दिल्ली आते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है अभी-अभी साथ मिला है और धीरे-धीरे विश्वास भी जीतने की कोशिश की जाएगी जहां तक बात 3 परिवारों की है यह पार यह गठबंधन किसी तीन परिवार का नहीं बल्कि मुद्दों पर आधारित गठबंधन है और इनमें सबसे प्रमुख तौर पर किसानों के मुद्दों को और महाराष्ट्र के विकास को क्योंकि महाराष्ट्र भारत की आर्थिक राजनैतिक राजधानी भी कही जाती है महाराष्ट्र के विकास को लेकर सबसे ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी अरविंद ने कहा गठबंधन धर्म भाजपा ने नहीं निभाया है और धोखा शिव सेना ने नहीं बल्कि भाजपा ने किया है वह अपने किए गए वायदों से मुकर गई फिर भी हम उन्हें बड़ा भाई बता रहे हैं और बड़े भाई की भूमिका हमेशा बलिदान की होती है लेकिन भाजपा किसी भी स्तर पर कंप्रोमाइज करने को तैयार नहीं थी जहां तक इन तीनों पार्टी की सरकार को लेकर भविष्यवाणियां की जा रही है यह अभी तक की सबसे सफल सरकार होगी सावंत ने कहा कि पहले दिन से ही सरकार विकास के मुद्दों पर बात कर रही है गोवा की बात जहां तक शिवसेना की है गोवा में भी भाजपा ने ऐसे ही गड़बड़ कर सरकार बनाई है क्योंकि भाजपा को गोवा में बहुमत नहीं मिला था और यही बात शिवसेना ने कही है गोवा की सरकार बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी


Conclusion:यह कोई शिवसेना की भविष्यवाणी नहीं बल्कि वहां के राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा रहा है जोड़-तोड़ की सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाती है जहां तक प्रधानमंत्री को बड़े भाई बताने की बात है अभी भी शिवसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा भाई ही बताते रही है लेकिन भाजपा ने ही आगे बढ़कर शिवसेना के साथ धोखा किया शिवसेना ने नहीं साध्वी प्रज्ञा के सवाल पर शिवसेना का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा ने जो भी बातें कही हैं उस पर उन्होंने संसद जैसे पटल पर माफी मांग ली है और अगर यदि कोई व्यक्ति किसी बात को माफी मांग ले तो इसका मतलब होता है कि वह अपनी गलतियां मान रहा है शिवसेना को इस पर इतना ही कहना है इससे ज्यादा कोई टिप्पणी नहीं कर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.