ETV Bharat / bharat

Jamiat Ulama-i-Hind will accept SC Ayodhya verdict; urges for peace

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:02 AM IST

Arshad Madani

Emphasizing that it would respect the Supreme Court verdict on Ayodhya, Jamiat Ulama-i-Hind has appealed to all to maintain peace.

New Delhi: The Jamiat Ulama-i-Hind on Wednesday said the Supreme Court verdict in the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case will be acceptable to it.

The Muslim body also appealed to all to maintain peace after the verdict is out.

Jamiat Ulama-i-Hind president Arshad Madani said their case was based on facts and also stressed that the Babri Masjid was a mosque and would remain so till the end of the world under the Sharia law.

Jamiat Ulama-i-Hind will accept SC Ayodhya verdict; urges for peace

“The Supreme Court is not the place for ‘aastha’ (faith). It is the place of ‘kanoon’ (law). After the arguments made before the apex court, we have faith that it would pass a verdict keeping the law and constitutional values in mind. It will be based on facts and not faith," he said.

The Muslim leader also urged all irrespective of their age and religion to maintain peace after the verdict on the sensitive case is out.

Intro:नई दिल्ली। जमीअत-उलेमा ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने आज यहां कहा कि बाबरी मस्जिद कानून और न्याय की दृष्टि में एक मस्जिद थी और करीब 400 वर्षों से बाबरी मस्जिद एक मस्जिद थी इसलिए वह आज भी शरिया के अनुसार एक मस्जिद है और कयामत तक मस्जिद रहेगी।

अरशद मदनी ने हालांकि यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद कहा है यह मामला एकमात्र मालिकाना मामला है और हम इस बारे में अपने पुराने दृष्टिकोण पर कायम है सबूतों साक्ष्यों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा वह हमें स्वीकार होगा। मदनी ने इसके साथ ही सभी नागरिकों से विशेषकर मुस्लिम समाज से यह अपील की है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय जो भी हो वह उसका सम्मान करें।




Body:जमीअत-उलेमा ए-हिंद के अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद न सिर्फ मुस्लिम बल्कि आरएसएस के मोहन भागवत ने भी सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और इसपर हम सब एक साथ हैं।


अरशद मदनी ने यह भी बयान दिया कि मुसलमानों का दृष्टिकोण पूरी तरह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को ध्वस्त कर या किसी मंदिर की जगह पर नहीं किया गया है।





Conclusion:अरशद मदनी नहीं इसी के साथ मामले सिंह की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कोलकाता, मध्य प्रदेश जैसे गैर बीजेपी शासित राज्यों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं कम है जबकि उत्तर प्रदेश और कई बीजेपी शासित राज्यों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं ज्यादा हैं क्योंकि इन राज्यों में लिंचिंग को लेकर किसी तरीके का कानून नहीं बना है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है और सभी राज्यों में मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बने ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी तरीके की घटना न हो।
Last Updated :Nov 7, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.