उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में तबाही के मंजर की ग्राउंड रिपोर्ट, मालदेवता सरखेत में कई गांवों का संपर्क टूटा

By

Published : Aug 20, 2022, 1:56 PM IST

शनिवार तड़के हुई बारिश उत्तराखंड के कई जिलों में भारी तबाही लेकर (heavy rain in uttarakhand) आई. देहरादून के पास मालदेवता सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची (cloudburst in Maldevta Sarkhet Dehradun) है. देहरादून के सरखेत क्षेत्र में संपर्क मार्ग से कई गांव अलग हो गए हैं. स्थिति ये है कि कई घंटों की कोशिश के बाद भी मार्ग नहीं खोले जा सके (Dehradun cloudburst) हैं. ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने तस्वीरों को कैमरे पर कैद किया और लोगों से इलाके में हुए नुकसान की जानकारी ली. सरखेत में नुकसान का जायजा फिलहाल प्रशासन की टीमें ले रही हैं, लेकिन पहली कोशिश लोगों को रेस्क्यू करने की है. क्षेत्र में स्थिति बेहद भयावह दिख रही है. बिजली के पोल टूट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details