उत्तराखंड

uttarakhand

SDRF के जवानों ने ऑक्सीजन देकर बचाई तीर्थयात्री की जान, ऐसे जोड़े रखी सांसों की डोर

By

Published : May 2, 2023, 7:49 PM IST

एसडीआरएफ के जवानों ने तीर्थयात्री की बचाई जान

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए 3 मई की केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने श्रद्धालुओं से केदारनाथ यात्रा पर न आने की अपील की है. साथ ही कहा है कि जो यात्री जहां हैं, वहीं पर ठहरे रहें और सुरक्षित स्थानों में बने रहें. उधर, केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ के जवान एक बार फिर से देवदूत साबित हुए हैं. यहां जवानों ने एक तीर्थयात्री आकाश सिंह की ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद मदद की और उनकी जान बचाई. एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें 2 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्ट्रेचर पर नीचे उतारा. इतना ही नहीं रास्ते में ऑक्सीजन का पोर्टेबल सिलेंडर खत्म हो गया था, लेकिन एसडीआरएफ कांस्टेबल हिमांशु नेगी 400 मीटर की दूरी से एक और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए पहुंचे और हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाने से पहले तीर्थयात्री को उपलब्ध कराया. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details