उत्तराखंड

uttarakhand

शिकार की तलाश में घर में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, लोगों के उड़े होश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 4:56 PM IST

खटीमा में अजगर का रेस्क्यू

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में नेपाल बॉर्डर पर स्थित खिलडिया गांव के एक विशालकाय अजगर घर में घुस गया. जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो गए और घर से बाहर भागे. अजगर मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया. जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली.

खटीमा वन विभाग के एसडीओ संतोष सिंह ने बताया कि जंगल से सटे खिलडिया गांव में आज सुबह करीब 12 फीट लंबा अजगर शिकार की तलाश में आबादी में घुस गया. ग्राम प्रधान राजेश यादव ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर तत्काल वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. जहां वन विभाग की टीम ने बमुश्किल अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details