उत्तराखंड

uttarakhand

बर्फबारी के दौरान भव्य नजर आई केदारपुरी, पुनर्निर्माण कार्य ठप

By

Published : Nov 10, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण धाम में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भी धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. यह कार्य दिसंबर अंत तक चलेंगे, लेकिन ठंड और बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य में चिकित्सालय, आस्था पथ, तीर्थ पुरोहितों के लिए पक्के घर आदि बनाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी का असर निचले क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है. निचले क्षेत्रों में भी अब ठंड शुरू हो गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details