उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार की सड़कों पर सैर पर निकला गजराज, देंखे वीडियो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 2:00 PM IST

हरिद्वार की सड़कों पर सैर कर रहे गजराज

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लगातार रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है. ताजा मामला मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी का है, जहां देर रात गजराज देखा गया. साथ ही भेल क्षेत्र में भी गजराज की चहलकदमी देखी गई है. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, अगर इस महीने की बात की जाए तो आठवीं बार सोशल मीडिया पर हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है. हाथियों द्वारा नुकसान पहुचाए जाने की अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रो में वेस्ट मैनेजमेंट ठीक ना होने के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकालकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं. ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया है और जल्द ही इन कॉलोनी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Watch Video: हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र में आ धमका गजराज, खौफजदा लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details