उत्तराखंड

uttarakhand

सीएम धामी ने अष्टमी पर दिव्यांग बच्चियों का पूजन कर कमाया पुण्य, कही ये बात

By

Published : Mar 29, 2023, 5:37 PM IST

सीएम धामी ने किया कन्या पूजन.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर हल्द्वानी के गौलापार स्थित नेशनल ब्लाइंड स्कूल नैब यानी नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड उत्तराखंड जाकर बच्चों से मुलाकात की. साथ ही दिव्यांग बच्चियों का पूजन कर प्रसाद का भोग लगाया. बच्चे भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए. इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है, वो अपने आप में प्रेरणा का काम करता है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि G20 समिट के लिए उत्तराखंड को तीन महत्वपूर्ण आयोजनों का अवसर मिला है. जो उत्तराखंड के लिए बड़ी और गर्व की बात है. जिस तरह उत्तराखंड में विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत हुआ, उससे राज्य की समृद्ध संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details