उत्तराखंड

uttarakhand

बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ और गंगोत्री धाम, माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान

By

Published : Jan 9, 2022, 12:12 PM IST

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण कई जगह जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो उत्तराखंड आने वाले पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बदरीनाथ और गंगोत्री धाम एक बार फिर जबरदस्त बर्फ की आगोश में आ गया है. बर्फबारी से बदरी विशाल और मां गंगोत्री का मंदिर ढक चुका है. दोनों ही धाम में करीब 2 से 3 फीट की बर्फ जम चुकी है. इसके अलावा भी हर तरफ चांदी सी मोटी परत जैसी बिछी हुई बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. यहां तापमान माइनस 10 के करीब आ गया है. वहीं, बहते नाले तक फ्रीज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details