उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी में भारी बारिश मांडो और निराकोट में भारी नुकसान, कई गाड़ियां बहीं!

By

Published : Jul 18, 2021, 10:40 PM IST

उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से मांडो और निराकोट में भारी नुकसान हुआ है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है.

heavy-rain-in-uttarkashi-caused-heavy-damage-in-mando-and-nirakot
उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से मांडो और निराकोट में भारी नुकसान

उत्तरकाशी: रविवार शाम से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. जिसके कारण कई स्थानों पर गाड़-गदेरे उफान पर आ गये हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार निराकोट गांव के दोनों ओर बहने वाले गदेरे अचानक उफान पर आने के कारण निराकोट और नीचे मांडो गांव में बाढ़ जैसी स्थित बन गई. वहीं सूचना मिलने पर जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबधन विभाग के आला अधिकारी बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है. मांडो और निराकोट गांव में कई ग्रामीणों ने अपने घर छोड़कर अन्य घरों में शरण ले ली है. साथ ही मांडो गांव में पुल बहने के साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों के बहने की सूचना है.

उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से मांडो और निराकोट में भारी नुकसान

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

साथ ही निराकोट में एक शौचालय बहने की सूचना है. वहीं, ग्रामीण एक स्थान पर एकत्रित होकर सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. साथ ही बाड़ागड्डी के कुरोली कंकराड़ी में भी पानी बढ़ने के कारण ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए हैं. वे सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. वहीं, सिरोर गांव में भी पानी भरने की सूचना है. इसके साथ ही मनेरी पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details