उत्तराखंड

uttarakhand

दोस्त ने दी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी, छात्रा ने गटका जहर

By

Published : Jan 5, 2021, 4:59 PM IST

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक लड़के ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा को सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद छात्रा ने जहर पी लिया.

Student got poisoned of  ITI police station area of Kashipur
काशीपुर में 10वीं की छात्रा ने खाया जहर

काशीपुर: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देने पर दसवीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में छात्रा के ही एक सहपाठी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

पुलिस के अनुसार, आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव का छात्र और छात्रा 10वीं में एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. वे सोशल मीडिया पर आपस में चैटिंग भी करते थे. कुछ दिन पहले छात्रा ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस पर छात्र ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. जानकारी मिलने पर छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

बताया जा रहा है कि दो जनवरी को मामले पर गांव में पंचायत भी हुई. जिसमें छात्रा को भी बुलाया गया. यहां दोनों पक्षों में इस बात पर समझौता हुआ कि छात्र आगे ऐसी हरकत नहीं करेगा. वहीं, रविवार देर रात छात्रा ने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

घटनाक्रम के बाद छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि समझौते के बाद भी आरोपी ने फिर उनकी बेटी को मैसेज भेजे और आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. इससे तनाव में आई उनकी बेटी ने जहर खा लिया.

ये भी पढ़ें :कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 509 और 11/12 पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details