उत्तराखंड

uttarakhand

सशक्त सनातन हिंदू संघ ने चीनी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प

By

Published : Oct 26, 2020, 8:33 AM IST

चंपावत जिले के टनकपुर में सशक्त सनातन हिंदू संघ की बैठक में चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया. बैठक में इस दीपावली पर्व में मिट्टी के दिये जलाने का निर्णय लिया गया.

sashakt sanatan hindu sangh champawat news
सशक्त सनातन हिंदू संघ की बैठक.

खटीमा: चंपावत जिले के टनकपुर में रविवार शाम को सशक्त सनातन हिंदू संघ की बैठक राजाराम चौराहे पर स्थित कार्यालय पर हुई. बैठक की अध्यक्षता सनातन हिंदू संघ के सचिव राजीव सक्सेना ने की. बैठक में चीनी सामान के बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया.

बैठक में चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने व स्वदेशी सामान को अपनाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे व राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. चीनी सामान का परित्याग कर स्वदेशी निर्मित सामानों को बढ़ावे का संकल्प और इसके लिए समाज को जागरूक करने का फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बैठक में इस दीपावली पर मिट्टी के दियों से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी लोगों को भारतीय सामान लेने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details