उत्तराखंड

uttarakhand

राष्ट्रीय योगी सेना ने धर्मांतरण पर रोक लगाने की उठाई मांग, यूथ कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

By

Published : Apr 10, 2023, 2:26 PM IST

उधम सिंह नगर के खटीमा में राष्ट्रीय योगी सेना ने धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की है. उनका आरोप है कि कुछ लोग लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. जिस पर लगाम लगाई जाए. वहीं, यूथ कांग्रेस ने पोस्टकार्ड अभियान का आगाज कर दिया है. इस पोस्टकार्ड के जरिए पीएम मोदी से चार सवाल पूछे जा रहे हैं.

religious conversion in Khatima
धर्मांतरण पर रोक लगाने की उठाई मांग

खटीमाःहिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता और ग्रामीण एसडीएम कार्यालय खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन देकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण को रोकने की मांग की. उधर, यूथ कांग्रेस ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का हस्ताक्षर लेंगे, फिर उसे पीएम मोदी को भेजेंगे.

राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह का कहना है कि कई लोग ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को लालच दे रहे हैं. लालच देकर उनका धर्मांतरण के लिए उकसा रहे हैं. जबकि, धामी सरकार धर्मांतरण रोकने की बात करती है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग धर्मांतरण की योजना बना रहे हैं. उन्होंने एसडीएम रविंद्र बिष्ट से धर्मांतरण पर रोक लगाने और धर्मांतरण कराने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःअवैध मजार मामले पर बोले गणेश जोशी- सरकार का संकल्प है, सही को छेड़ेंगे नहीं और गलत को छोड़ेंगे नहीं

यूथ कांग्रेस का पोस्टकार्ड अभियान शुरूःखटीमा में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में गांव-गांव और घर-घर जाकर पोस्ट कार्ड में हस्ताक्षर कराएगी. इसमें पहाड़ी क्षेत्र में 1000 और मैदानी क्षेत्रों में 2000 पोस्टकार्ड में हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. इस पोस्टकार्ड में यूथ कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार सवाल पूछने जा रही है. वहीं, सितारगंज में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा सोनकर के नेतृत्व में महिलाओं ने पोस्टकार्ड कैंपेन चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details