उत्तराखंड

uttarakhand

Kichha Jewelers Shop में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

By

Published : Mar 15, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 6:39 PM IST

रुद्रपुर-किच्छा नेशनल हाईवे 74 पर स्थित सीमा ज्वेलर्स शॉप का देर रात दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोर अंदर घुस गए. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे लॉकर तोड़कर लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, इस दौरान दुकान में लगी सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

CCTV में कैद हुए चोर

रुद्रपुर:इन दिनों शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन कही न कही से चोरी की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में रुद्रपुर-किच्छा नेशनल हाईवे के पास का है. जहां देर रात अज्ञात चोरों ने अतुल सिंह की ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की. चोरों ने कटर से लॉकर काट कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें चोर कटर से दीवार काट कर दुकान में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें:Sitarganj Robbery Case: शादी में दुल्हन के गहनों पर पड़ी थी नजर, लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी अतुल सिंह कल देर शाम साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट चला गया था. आज सुबह जब वह दुकान में पहुंचा तो अंदर का नजारा देख हक्का बक्का रह गया. दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ था. एक लॉकर को गैस कटर से काट कर लाखों के गहने लेकर चोर फरार हो चुके थे. आरोपी दीवार में छेद कर अंदर घुसे थे.

वहीं, आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी दुकान के अंदर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें से एक व्यक्ति गैस कटर से लॉकर को काट रहा है. पुलिस तीन चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details