उत्तराखंड

uttarakhand

अमृत सरोवर की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दिया नोटिस

By

Published : Oct 2, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 6:11 PM IST

उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील के मुड़ेली गांव में भी अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है. वहीं, मुंडेली गांव में अमृत सरोवर जिस जमीन पर बना है. वहां पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर (illegal encroachment in amrit sarovar land) निर्माण किया गया है. ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अब अंतिम नोटिस दिया है. जिसके बाद प्रशासन इस अतिक्रमण को हटाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

खटीमा: मुंडेली गांव में अमृत सरोवर की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण तीन दिन के भीतर हटाने को कहा है. वहीं, अगर तीन दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है. तो प्रशासन यह अतिक्रमण हटाएगा और इसका खर्चा भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा.

बता दें कि जल संचय के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तालाबों का निर्माण अमृत सरोवर योजना के तहत किया जा रहा है. ऐसे में उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील के मुड़ेली गांव (mundeli village of khatima) में भी अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है. वहीं, मुंडेली गांव में अमृत सरोवर जिस जमीन पर बना है. वहां पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण किया (illegal encroachment in amrit sarovar land) गया है.

अमृत सरोवर की जमीन पर अवैध कब्जा.

पढ़ें-गोबर के गड्ढे में डूबोकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था परंतु अभी तक अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. लिहाजा, रविवार को तहसीलदार शुभांगिनी सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम अमृत सरोवर के लिए जमीन का सीमांकन करने पहुंची. इस दौरान अमृत सरोवर की जमीन पर भारी अतिक्रमण देख तहसीलदार ने तत्काल मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया.

तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी सिंह (Tehsildar Khatima Shubhangini Singh) ने मीडिया को बताया कि मुंडेली गांव में प्रस्तावित अमृत सरोवर की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस दे दिया गया है यदि तीन दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन अतिक्रमण हटाया जाएगा और उसका खर्चा भी अतिक्रमणकारियो से लिया जाएगा.

Last Updated :Oct 2, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details