उत्तराखंड

uttarakhand

तस्करों और वन कर्मियों में मुठभेड़, जवाबी फा‍यरिंग में वाहन छोड़कर भागे तस्‍कर

By

Published : Feb 16, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 10:47 AM IST

वन विभाग की टीम ने वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई के दौरान खैर की लकड़ी से लदा पिकअप और तस्करों की बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

Jaspur
तस्करों और वन कर्मियों में मुठभेड़

जसपुर: जंगल से खैर की लकड़ी चोरी कर रहे तस्करों और वन विभाग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग चली. लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा पिकप और एक बाइक कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

वन विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तकरीबन चार बजे एक पिकअप में खैर की लकड़ी भरी जा रही थी. इस दौरान वनकर्मियों को सूचना मिली.टीम ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर तस्करों की घेराबंदी शुरु कर दी .खुद को घिरता देखकर तस्करों ने वनकर्मियों पर देसी तमंचों से फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में वनकर्मियों ने भी कई राडंड फायर किए.तकरीबन पंद्रह मिनट तक वन विभाग एवं वन तस्करों के बीच मुठभेड़ चली. इस दौरान तस्कर हवाई फायर करते हुए गन्ने के खेत में छिपते- छिपाते भाग गए.और मौके से खैर से भरी पिकअप एवं एक बाइक छोड़ गए. वनकर्मियो ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें:खैर की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

वन अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि तस्करों ने शुक्रवार शाम को करीब पचास हजार रुपये की लकड़ी जंगल से काटी थी. शनिवार सुबह पिकअप पर लादकर लकड़ी को ले जा रहे थे. रोकने पर करीब दर्जनभर तस्करों ने वनकर्मियों पर फायरिंग की है. उन्होंने बताया कि पिकअप गदरपुर के दिनेश कुमार की बतायी गयी है.तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दिया गया है.

Last Updated :Feb 16, 2020, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details