उत्तराखंड

uttarakhand

RBSK के डॉक्टरों से कराया जा रहा डाटा एंट्री का काम, निदेशालय-DM का आदेश बेअसर

By

Published : Oct 1, 2021, 5:12 PM IST

जसपुर व किच्छा सीएचसी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टरों से कोविड-19 की डाटा एंट्री का काम कराया जा रहा है. जबकि निदेशालय और डीएम ने सीएमओ को पत्र लिखकर सभी डॉक्टरों को कोविड ड्यूटी से रिमूव करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

rudrpur
रुद्रपुर

रुद्रपुरः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय और जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी जिले के दो सीएचसी में कोविड-19 ड्यूटी में तैनात RBSK (Rashtriya Bal Swasthya Karyakram) की टीम को बच्चों की जांच के लिए रिमूव नहीं किया गया है. आलम ये है कि RBSK की टीम के डॉक्टरों से डाटा एंट्री का काम लिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी के गृह जनपद उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड द्वारा 8 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र जारी कर कहा गया था कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 18 मोबाइल हेल्थ टीम के कर्मियों को कोविड-19 कार्य से मुक्त कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जाए.

डॉक्टरों के डाटा एंट्री का काम !

पत्र में कहा गया था कि जिले के बच्चों पर अल्प पोषण की स्थिति चिंता जनक है. लिहाजा RBSK की टीम को तत्काल कोविड ड्यूटी से रिमूव करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे कैंप लगाकर बच्चों की जांच शुरू की जाए. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला सीएमओ को पत्र जारी कर सभी 18 टीमों और वाहनों को रिमूव करने के निर्देश जारी किए गए थे.

ये भी पढ़ेंउत्पीड़न के आरोपी कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर का तबादला, गांधी अस्पताल भेजे गए

वहीं, डीएम के पत्र का संज्ञान लेते हुए सीएमओ द्वारा जिले के सभी सीएचसी केंद्रों से RBSK की टीमों को कोविड ड्यूटी से तत्काल रिमूव करते हुए 23 सितंबर से अपने क्षेत्रों में बच्चों की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. लेकिन किच्छा और जसपुर सीएचसी अस्पतालों को छोड़कर सभी जगह RBSK की टीम को रिमूव कर दिया गया. दोनों सीएचसी सेंटर में डॉक्टरों की टीम से अभी तक डाटा एंट्री का काम कराया जा रहा है.

वहीं, सीएमओ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि कार्यालय से सभी RBSK के डाक्टरों को अपने-अपने मूल कार्यों के लिए रिमूव कर दिया गया है. अगर ऐसा है तो मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details