उत्तराखंड

uttarakhand

वाटर मोटर बोट को आग के हवाले करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लेनदेन और वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में था विवाद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 8:57 PM IST

3 accused arrested in case of fire in water motor boat नानक सागर डैम में संचालित वाटर मोटर बोट में आगजनी और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले तीन बदमाशों को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: नानकसागर डेम में संचालित वाटर मोटर बोट में आगजनी और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में नानकमत्ता पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में उपयोग एक लग्जरी कार बरामद की गई है. जांच के दौरान अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. इसके अलावा घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई और लेनदेन की बात भी सामने आई है.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने 9 नवंबर को नानक सागर डेम में वाटर मोटर बोट को आग के हवाले कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 नवंबर 2023 को वादी गगनदीप सिंह निवासी गढीपट्टी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नानक सागर डैम में संचालित वाटर मोटर बोट में अज्ञात बदमाशों ने वाटर मोटर बोट में तोड़-फोड़ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और पास खड़ी मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

तहरीर मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया. एसओजी और थाना पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया , तो कई अहम सुराग हाथ लगे. इसी बीच कल देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त बदमाश एक बार फिर नानकमत्ता क्षेत्र में आ रहे हैं. जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रखवीर सिंह निवासी ईश्वरपुर थाना शीशगढ़ जिला बरेली, अमरजीत सिंह निवासी कनकटा उधम सिंह नगर और गुरवंत सिंह निवासी नूरपुर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:फलों की दुकानों की आड़ अवैध नशे का धंधा, पुलिस ने 2 लाख के नशीले कैप्सूल पकड़े

पूछताछ में आरोपी रखवीर सिंह ने बताया कि वादी गगनदीप सिंह का आपस में पैसो के लेन-देन को लेकर विवाद था. साथ ही कुछ माह पूर्व सितारगंज क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के वर्चस्व को लेकर भी विवाद था. जिससे उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गगनदीप सिंह को सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया था. जांच के दौरान पुलिस के सामने शाबी उर्फ साहब, करण सिंह, बल्ली उर्फ बलजीत सिंह सहित दो अन्य बदमाशों के नाम भी प्रकाश में आए हैं.

ये भी पढ़ें:इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को पंजाब से किया अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details