उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ में यात्रियों के लिए खुली दुकानें, तीर्थपुरोहितों का धरना जारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 4:51 PM IST

Pilgrim priests protest in Kedarnath Dham केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों ने भू-स्वामित्व का अधिकार देने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. तीर्थ पुरोहित और व्यापारी सोमवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे. वहीं, यात्रियों के लिए दुकानें खोल दी गई हैं.Kedarnath news

Etv Bharat
Etv Bharat

केदारनाथ में यात्रियों के लिए खुली दुकानें

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में आजदुकानें खुल गई हैं. जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन भू-स्वामित्व (भूमिधर अधिकार) सहित अनेक मांगों को लेकर तीर्थपुरोहितों ने धरना प्रदर्शन किया. तीर्थ पुरोहित और व्यापारी सोमवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे. मंदिर परिसर में धरना देते हुए केदारसभा के साथ ही व्यापारियों द्वारा आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.

अनेक मांगों को लेकर तीर्थपुरोहितों ने धरना प्रदर्शन किया

तीर्थपुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ आपदा के 10 साल हो गए हैं, लेकिन सरकार उन्हें भूमिधर अधिकार नहीं दे पाई है है. वॉश आउट हुए भवनों को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है. साथ ही बिना तीर्थपुरोहितों को विश्वास में लिए ही खड़े भवनों से छेड़छाड की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम में जो भवन बहे थे. उनके स्थान पर निर्माण हुए भवनों को उन्हें सौंपने, तीर्थ पुरोहितों को केदारनाथ में भूमि का अधिकार देने, आपदा से पहले जैसे उन्हें भूमि का अधिकार देने जैसे बिंदुओं पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में आज क्यों बंद हैं सभी दुकानें और होटल? जानिए क्या कह रहे तीर्थ पुरोहित

केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार से केदारनाथ में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. पहले दिन केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंत्री अंकित सेमवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, सदस्य प्रदीप शुक्ला और पंकज शुक्ला आमरण अनशन पर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें:आज केदारपुरी रहेगी बंद, यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

Last Updated : Sep 17, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details