ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में आज क्यों बंद हैं सभी दुकानें और होटल? जानिए क्या कह रहे तीर्थ पुरोहित

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 12:15 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

pilgrim priest protest in Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है. अपनी मांगों को लेकर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने केदारनाथ धाम में आज सभी दुकानें, होटल और लॉज को बंद कर दिये हैं. इसकी वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. Kedarnath news

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आज 16 सितंबर को सभी दुकानें, होटल और लॉज तीर्थ पुरोहितों व स्थानीय लोगों के आंदोलन के चलते बंद हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए यह कदम उठाया है. ऐसे में धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को खाने के साथ रहने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन.

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोग अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलित हो गए हैं. तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि साल 2013 की आपदा में जो भवन बहे थे और उनके स्थान पर जिन भवनों का निर्माण हुआ है, वह उन्हें सौंपें जायें. आज तक उनको भवन न मिलने से वह बेरोजगार हैं.
पढ़ें- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मंत्री रेखा आर्य की सक्रियता से चढ़ा सियासी पारा, चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

साथ ही तीर्थ पुरोहित समाज की मांग है कि केदारनाथ में उन्हें भूमि का अधिकार भी मिले. आपदा से पहले उन्हें भूमि का अधिकार था, लेकिन आपदा के बाद से अभी तक उन्हें भूमि का अधिकार नहीं मिल पाया है. इसके अलावा तीर्थ पुरोहित यह भी कह रहे हैं कि केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों को लेकर सरकार को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.

धाम के तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग सरकार पर स्पष्ट नीतियां न होने का आरोप लगाते हुए असमंजस की स्थिति बताते हैं. इसीलिए शनिवार को तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है. प्रथम चरण में आज केदारनाथ से लेकर घोड़ा पड़ाव तक के सभी बाजार बंद किए गए हैं.
पढ़ें- जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे सीएम धामी, बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन

इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों ने धाम में रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया. यदि कल तक मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 18 सितंबर से तीर्थ पुरोहित धाम में उग्र आंदोलन करेंगे. आज धाम की सभी दुकानें, होटल, लॉज बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धाम में रहने और खाने की परेशानी यात्रियों के सामने हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.