ETV Bharat / state

आज केदारपुरी रहेगी बंद, यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 2:50 PM IST

Shops will closed in Kedarnath dham केदारनाथ आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों ने आज सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. दरअसल, केदारनाथ आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों को अभी तक घर नहीं मिले हैं. जिस कारण तीर्थ पुरोहितों में खासा आक्रोश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों को 2013 से भूमिधर अधिकार के तहत भवन नहीं दिए जाने और खड़े भवनों के साथ छेड़छाड़ किए जाने से आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम से लेकर यात्रा पड़ावों तक बंद का ऐलान किया है. 16 सितंबर यानी आज केदारपुरी के बाजार बंद रहेंगे. जिससे तीर्थ यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

केदारनाथ धाम में बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान: केदारनाथ व्यापार संघ के अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी ने बताया कि केदारनाथ में सभी व्यापारियों (मंदिर प्रांगण से भैरवनाथ गदेरे तक) को सूचित किया गया है कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ केदारनाथ से भैरव गदेरे तक के संपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान 24 घंटे बंद रहेंगे. सभी व्यापारियों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखने को कहा गया है. वहीं, अगर व्यापारी अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार नहीं जागी, तो 18 सितंबर से आमरण अनशन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मौसम हुआ सुहावना, सायंकालीन आरती में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

2013 में भी तीर्थ पुरोहितों ने बंद की थी सभी दुकानें: बता दें कि केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की आपदा में तीर्थ पुरोहितों के भवन ध्वस्त हो गए थे. तब से लेकर आज तक उन्हें भवन नहीं मिले हैं. साथ ही जो भवन खड़े हैं, उनको भी तोड़ने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही धाम में चल रहे कार्यों में उनकी कोई राय नहीं ली जा रही है. भवनों का निर्माण मंदिर के शीर्ष से ऊपर किया जा रहा है. ऐसे में धाम की परंपरा खराब हो रही है. वहीं, इससे पहले 2013 की आपदा के दौरान भी तीर्थ पुरोहित अपनी कुछ मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. उसी दौरान भी तीर्थ पुरोहितों ने बाजार बंद किया था और अब फिर से केदारनाथ धाम बंद होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में बारिश ने बढ़ाई ठंड, मलबा आने से कई घंटे रहा बंद बदरीनाथ हाईवे

Last Updated : Sep 16, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.