उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश, बादल फटने से गांव में भारी नुकसान

By

Published : Jul 4, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 10:49 AM IST

सारी चमसील गांव में बादल फटने से 40 मीटर लंबी सड़क बह गई. साथ ही पेयजल की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

रुद्रप्रयाग: विकासखंड अगस्त्यमुनि क्षेत्र के सारी चमसील गांव में बादल फटने से इलाके में तबाही मच गई. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर जंगल में बादल फटने से गांव की 40 मीटर लंबी सड़क बह गई. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है.

सारी चमसील गांव में बादल फटा.

बादल फटने से सारी चमसील गांव की पेयजल लाइनें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कई खेतों में मलबा घुसने से कृषि भूमि को बड़ा नुकसान हुआ है. इस पूरी घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

सारी चमसील गांव में बादल फटा.

ये भी पढ़ें:चोराबाड़ी झील को लेकर वाडिया के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बताई हकीकत

वहीं, इस घटना पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि उनके पास भी सारी चमसील गांव में नुकसान की सूचना आई है. घटना में सड़क, पेयजल लाइन और कृषि भूमि को नुकसान की खबर है. मदद के लिए प्रशासन की टीम को रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा.

सारी चमसील गांव में बादल फटा.

रूद्रप्रयागः जिले के ग्राम सारी चमसील में फटा बादल!

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले के विकासखंड अगस्त्यमुनि में पड़ने वाले सारी चमसील गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है, ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर जंगल में बादल फटने से गांव में काफी नुकसान हुआ है। हांलाकि घटना में कोई जनहानी या पशुहानि नही हुई है।
बादल फटने से सारी चमसील गांव की 40 मीटर सड़क बह गयी है, वही पेयजल लाईनें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इसके साथ ही कई खेतों में मलवा घुसने से कृर्षि भूमि को बड़ा नुकसान हुआ है, पूरी घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मामले मेें डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि उनके पास भी सारी चमसील गाव में नुकसान की सूचना आयी है, घटना में सड़क, पेयजल लाईन व कृषि भूमि में नुकसान की खबर है, ़जिसके बाद प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद नुकसान का आंकलन हो पायेगा।
Last Updated :Jul 4, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details