उत्तराखंड

uttarakhand

गोल्डन गर्ल निकिता के गृह जनपद पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

By

Published : Mar 18, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 2:20 PM IST

पिथौरागढ़ की गोल्डन गर्ल निकिता चंद के गृह जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. निकिता चंद ने एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि, निकिता चंद का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है.

boxer Nikita Chand
गोल्डन गर्ल निकिता

पिथौरागढ़: एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पिथौरागढ़ की गोल्डन गर्ल निकिता चंद के गृह जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने निकिता चंद को उनकी जीत के लिए बधाई दी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. बता दें कि, निकिता चंद का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है, इससे पहले वह 2021 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

निकिता चंद ने एशियन यूथ चैंपियनशिप में जीते गये गोल्ड मेडल को अपनी बुआ और फूफा को समर्पित किया है. निकिता ने कहा कि बुआ और फूफा की वजह से ही आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. निकिता के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके कोच और परिजनों ने खुशी जाहिर की है.

गोल्डन गर्ल निकिता के गृह जनपद पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत.

पढ़ें:मुस्लिम यूनिवर्सिटी बवाल: हरीश रावत बोले- कब तक दुष्प्रचार के गर्भ से सरकारें बनेंगी!

बता दें कि, निकिता चंद ने भारत की ओर से खेलते हुए कजाकिस्तान की बॉक्सर को फाइनल मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Last Updated :Mar 18, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details