उत्तराखंड

uttarakhand

डीडीहाट में अब नहीं रहेगा बंदरों का आतंक, पकड़े गए 60 से ज्यादा वानर

By

Published : Oct 5, 2020, 8:34 AM IST

डीडीहाट क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले बंदरों को मंकी कैचर टीम द्वारा पकड़ा जा रहा है. अब तक 60 बंदरों को पकड़ा जा चुका है.

Berinag monkey News
बेरीनाग न्यूज

बेरीनाग:नगर पालिका डीडीहाट क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले बंदरों को पकड़ा जा रहा है. मंकी कैचर टीम अब तक 60 से ज्यादा बंदरों को पकड़ चुकी है, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.

डीडीहाट क्षेत्र के लोगों को मिला बंदरों के आतंक से छुटकारा.

बता दें, नगर पालिका डीडीहाट क्षेत्र में लम्बे समय से बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान हो गये थे. बंदरों ने कई लोगों को घायल भी कर दिया था. इससे नगर क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल था. स्थानीय लोगों की मांग पर नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने नगर के कई हिस्सों में बंदरों को पकड़ने के लिए मंकी कैचरों की तैनाती की थी.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक ने कृषि कानून को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस पर साधा निशाना

कमला चुफाल ने बताया कि अब तक मंकी कैचर टीम 60 से ज्यादा बंदरों को पकड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त किया जायेगा. लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है. नगर पंचायत अध्यक्ष के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details