उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग: खड़िया खान में गिरने से मजदूर की मौत

By

Published : Jan 16, 2021, 8:14 PM IST

बेरीनाग में पैर फिसलने से एक मजदूर खड़िया खान में गिर गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

Berinag Latest News
Berinag Latest News

बेरीनाग:तहसील बेरीनाग से 10 किलोमीटर दूर राईगढ़स्यारी में शुक्रवार देर शाम को एक मजदूर ललिता प्रसाद पैदल मार्ग से जा रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और मजदूर खड़िया खान में जा गिरा. जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. खडिया खान में काम कर रहे मजदूरों ने घायल को 108 की मदद से बेरीनाग अस्पताल लाए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा है.

पढ़ें- महाकुंभ 2021 के शाही स्नान होंगे सकुशल संपन्न, मेला प्रशासन ने पुलिस संग बनाई रणनीति

बता दें, ललिता प्रसाद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details