उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग: युवती ने गटका नशीला पदार्थ, बमुश्किल बची जान

By

Published : Feb 22, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 12:51 PM IST

बागेश्वर जिले के सुनेती क्षेत्र की एक युवती ने बीते देर रात को घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया. आनन-फानन में परिजन युवती को बेरीनाग हॉस्पिटल लाए. युवती को समय रहते इलाज मिलने से जान बच गई.

berinag
सीएचसी बेरीनाग

बेरीनाग:बागेश्वर जिले के सुनेती क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती ने बीते देर रात को घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को सीएचसी बेरीनाग लेकर आये. जानकारी मिलते ही एसआई किशोर पंत सीएचसी बेरीनाग पहुंचे और युवती के परिजनों से पूछताछ की.

युवती की हालत को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने युवती के बयान लिये. चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप ने बताया कि युवती की हालत में सुधार होने के बाद घर भेज दिया है. युवती बागेश्वर महाविद्यालय में अध्ययनरत बताई जा रही है.

पढ़ें-हल्द्वानी: रिहाई होने से पहले कैदी की मौत, हॉस्पिटल में तोड़ा दम

इधर युवती बागेश्वर जिले की होने के कारण बेरीनाग पुलिस ने बागेश्वर पुलिस को सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है गांव में किसी से आपसी कलह होने के कारण युवती ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था. बता दें कि पिथौरागढ़ और बागेश्वर की सीमा पर लगे क्षेत्रों में हॉस्पिटल की काफी कमी है. गांव दूर-दूर होने के कारण लोगों को इलाज के लिए कस्बों का रुख करना पड़ता है.

Last Updated :Feb 22, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details