उत्तराखंड

uttarakhand

फर्जी आईडी से लड़कियों को करते थे परेशान, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा

By

Published : Apr 26, 2022, 7:52 PM IST

श्रीनगर पुलिस ने युवतियों की फेक आईडी बनाकर दूसरी लड़कियों को परेशान के मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं.

फर्जी आईडी
फर्जी आईडी

श्रीनगर: श्रीनगर पुलिस ने युवतियों की फेक आईडी बनाकर दूसरी लड़कियों को परेशान के मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईटी एक्ट में कोतवाली श्रीनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश युवतियों की फेक आईडी बनाकर उनकी तस्वीरों का सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल करते थे और महिलाओं को परेशान भी करते थे.

मामले में दो युवतियों द्वारा कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि फेसबुक और ट्विटर पर उनकी तस्वीर लगाकर फेक आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तो जानकारी सही निकली.

पढ़ें: 1139 लावारिस शवों की अस्थियों का गंगा में विसर्जन, राजस्थान की संस्था 97 साल से कर रही ये कार्य

जिसके बाद पुलिस ने नैनीताल निवासी प्रमोद कुंडाई, दिल्ली निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग निवासी एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस अब नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details