उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाल विवि का 11वां दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, सुरक्षा टीमों ने लिया जायजा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 8:40 PM IST

Convocation of Garhwal University श्रीनगर गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई है. 8 नवंबर को दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. सोमवार को राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है. टीम ने MI-17 से चौरास परिसर का निरीक्षण किया है.

srinagar
श्रीनगर

गढ़वाल विवि के 11वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज.

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय 11वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां इन दिनों जोर शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी जबकि राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह विशिष्ट अतिथि और सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है.

सुरक्षा टीम ने 5 और 6 नवंबर को MI-17 से चौरास परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही हेलीपैड पर एमआई की सुरक्षित लैंडिंग करवाई. इसके साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. खुद टिहरी डीएम मयूर दीक्षित सहित एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दौरा भी किया.

8 नवंबर को आयोजित गढ़वाल विश्वविद्यालय के 11दीक्षांत समारोह में 1300 से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी, जिसमें अभी तक 320 पीजी और 60 पीएचडी के छात्रों द्वारा पंजीकरण कराया गया है. साथ ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. इस दौरान छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को समारोह में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंःपंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेगीं राष्ट्रपति मुर्मू, तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन

दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि, समारोह को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. स्नातकोत्तर और पीएचडी के छात्रों ने दीक्षांत समारोह के लिए अपना पंजीकरण करवाया है. 59 छात्रों को मंच पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही दीक्षांत समारोह में गढ़वाल विवि के तीनों कैम्पस (टिहरी, पौड़ी, श्रीनगर) में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को पीतांबर दत्त बड़थ्वाल स्मृति गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा.

Last Updated :Nov 6, 2023, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details