उत्तराखंड

uttarakhand

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से मिले पौड़ी डीएम आशीष चौहान, कोटद्वार के विकास को लेकर हुई चर्चा

By

Published : Nov 2, 2022, 5:15 PM IST

पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कोटद्वार विधायक (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कोटद्वार के विकास को लेकर कई देर तक चर्चा हुई.

Etv Bharat
ऋतु खंडूरी से पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की मुलाकात

पौड़ी: नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने कार्यभार संभालने के बाद आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूड़ी (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) से देहरादून में उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट (Ashish Chauhan met Kotdwar MLA) की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की.

इस बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से विस्तार में बातचीत की. विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित विभिन्न प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन योजनाओं पर काम किए जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सबसे आवश्यक कार्य है. विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में संचालित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने एवं नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाने के संबंध में विभागों की समीक्षा करें.

पढे़ं-22 नवंबर से LBS प्रशासनिक अकादमी मसूरी में होगा उत्तराखंड सरकार का चिंतन शिविर

कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने उम्मीद जताई की नवनियुक्त जिलाधिकारी के आने के बाद कोटद्वार में विकास के कार्यों को गति मिलेगी. इस मौके पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास, कानून व्यवस्था को मजबूत करना एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details