उत्तराखंड

uttarakhand

डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

By

Published : Jul 2, 2022, 5:59 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक का नाम अभिषेक बिष्ट (40) था, जो देहरादून का रहने वाला था. अभिषेक बिष्ट अपने तीन दोस्तों के साथ पौड़ी कुछ काम से आया था.

pauri
pauri

पौड़ी: डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर शनिवार को एक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पौड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक बिष्ट अपने चार दोस्तों के साथ देहरादून से पौड़ी आया था. शुक्रवार को ये लोग किसी काम को लेकर पौड़ी के डुंगरी गांव पहुंचे थे. यहां वह स्थानीय रिजॉर्ट में रुके थे. शनिवार को देहरादून लौटते समय एक स्थानीय युवा की बाइक लेकर दो दोस्त आगे चल रहे थे, जबकि उनके पीछे कार में दो अन्य दोस्त व एक स्थानीय युवक समेत तीन लोग आ रहे थे. तभी अचानक पौड़ी-डुंगरी मोटर मार्ग पर इनोवा कार के चालक ने सड़क के मोड़ पर उनका नियंत्रण खो दिया, जिससे कार ऊपर की सड़क से नीचे वाली सड़क पर जा गिरी.
पढ़ें-लूट के इरादे से हुई थी ई-रिक्शा चालक की हत्या, शव को गंगा में फेंका, एक गिरफ्तार

इस दुर्घटना मे कार सवार तीनों युवक घायल हो गए. जिन्हें बाइक सवार दो युवकों ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं. जानकारी देते हुए प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने बताया कि वाहन दुर्घटना में अभिषेक बिष्ट (40) उर्फ थापा पुत्र कमलेश्वर सिंह बिष्ट निवासी नेशविला रोड देहरादून की मौत हो गई है. दुर्घटना के समय सागर पैन्यूली नेशविला रोड देहरादून वाहन चला रहा था. दुर्घटना में अतुल नौड़ियाल निवासी भीमली तल्ली पौड़ी घायल हो गए हैं. दोनों का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details