उत्तराखंड

uttarakhand

मंत्री महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक को दी 8 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

By

Published : Nov 22, 2022, 9:25 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक में 8 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. मंत्री महाराज ने लोगों से होमस्टे योजना से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया.

पौड़ी: सांस्कृतिक, पर्यटन और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज (Minister Satpal Maharaj) ने पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक को 8 करोड़ से अधिक की सौगात दी है. महाराज ने ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत (Janta Inter College Surkhet) में 8 करोड़ से अधिक विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर महाराज ने लोगों से होमस्टे योजना से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के एकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम (Program organized at Ekeshwar of Chaubattakhal) को संबोधित करते हुए कहा कि एकेश्वर से कालिका भगवती टूरिज्म सर्किट (Kalika Bhagwati Tourism Circuit) को विकसित करने को लेकर योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी योजनाओं को सफल करने के लिए बेहतर सड़क संपर्क जरूरी है. लिहाज, इस योजना के लिए बेहतर रोड कनेक्टिविटी को भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए स्थानीय लोगों को होमस्टे जैसे स्वरोजगार को अपनाना चाहिए.

मंत्री महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक को दी 8 करोड़ की सौगात
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

महाराज ने इन योजनाओं का किया लोकार्पणःलोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य योजना के तहत एकेश्वर ब्लॉक में 62.26 लाख की लागत से खलेड-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट सड़क डामरीकरण, मलेटी बैंड-गौचीखेत- पणीया मोटर मार्ग हेतु 151.21 लाख, भरपुर -सेम ग्वाड़ कुलासू मोटर मार्ग हेतु 121.12 लाख, पछवाड़- एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण हेतु 306.42 लाख तथा तूनाखाल-मनकोटखाल-नौली-पाली मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 56.65 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया.

इसके साथ ही पिंगलापाखा से उच्चाकोट मोटर मार्ग हेतु 64.89 लाख, छोटा छामा मोटर मार्ग हेतु 11.58 लाख और लाटखाल-नौगांव वाया बल्यूली मोटर मार्ग नव निर्माण हेतु 42.01 लाख का शिलान्यास भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details