उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, कोटद्वार में युवाओं ने दिखाया दम

By

Published : Aug 19, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 12:53 PM IST

उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है. कोटद्वार में आज अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली में पहले चमोली के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान युवाओं में खासा जोश देखने को मिला. हालांकि कुछ युवा निराश भी नजर आए.

Kotdwar Agnipath scheme rally
कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती

कोटद्वारःपौड़ी जिले के कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का आगाज हो गया है. कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन चमोली के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान युवाओं ने फिजिकल यानी शारीरिक मापदंड में अपना दमखम दिखाया. हालांकि कुछ युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया है.

बता दें कि कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत (Agniveer recruitment begins in Kotdwar) हो गई है. पहले दिन चमोली जिले के युवाओं ने दमखम दिखाया. अग्निपथ योजना के तहत चमोली जिले से 9,306 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. अग्निवीर भर्ती रैली की दौड़ में असफल युवाओं ने अनियमितता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भर्ती मानक की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर रखी गई थी, जबकि 165 सेंटीमीटर से ज्यादा हाईट वालों को ही भर्ती में ले रहे हैं.

उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती शुरू.
ये भी पढ़ेंः 'अग्निवीर' बनने को बेताब युवा, कहा- टैंक देखकर मिलती है एनर्जी, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

वहीं, युवाओं का कहना है कि एक बार में 300 अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है. जिसमें से केवल 8 से 10 अभ्यर्थी को ही लिया जा रहा है. जबकि, कोरोनाकाल के बाद उत्तराखंड में सेना की भर्ती (Army recruitment in Uttarakhand) हो रही है‌. भर्ती में मानकों की अनदेखी की जा रही है. उनका कहना है कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में शामिल होने के लिए वो बड़ी आशा लेकर आए थे, लेकिन यहां पर उन्हें निराशा मिली है.
ये भी पढ़ेंःअग्निवीर अभ्यर्थी बोले- एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नंदप्रयाग, आदिबद्री तहसील क्षेत्र के युवा भाग ले रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड से 1,08,000 युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण करवाया है. जबकि, कोटद्वार में 7 जिलों की अग्निवीर भर्ती होनी है. जिसमें 63,000 पंजीकृत युवा भाग लेंगे. कल यानी 20 अगस्त को चमोली जिले के थराली, गैरसैंण, नंदप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के डुंडा, राजगढ़ी चिन्यालीसौड़ की भर्ती होगी.

Last Updated :Aug 19, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details