उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हरीश रावत के बदले सुर, अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान

By

Published : Sep 24, 2022, 3:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) लगातार सोशल मीडिया में अपने मन के उद्गार निकालते रखते हैं. उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस की कमान नहीं संभालेते हैं, तो राजनीति में उनके पैर रुक जाएंगे. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावनाएं जताई जा रही है. लिहाजा, अब हरीश रावत के सुर बदल गए हैं.

श्रीनगर:कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में होने वाले बदलाव को लेकर उत्तराखंड की राजनीती में भी हलचल बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Congress leader harish rawat) ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस की कमान नहीं संभालेते हैं, तो राजनीति में उनके पैर रुक जाएंगे. वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि पूरी तरह से अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) बनने की संभावनाएं जताई जा रही है. ऐसे में अब कांग्रेस नेता हरीश रावत के भी अब सुर बदल गए हैं. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी स्वमान्य नेता हैं और उन्हें अध्यक्ष पद सभाल लेना चाहिए. अगर वह अपनी मर्जी से पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं, तो वह इस निर्णय का सम्मान करते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हरीश रावत के बदले सुर.

पढ़ें-हरीश रावत ने राहुल गांधी को अपना जीवन किया समर्पित, बोले- आपके हाथों में मेरा राजनीतिक भविष्य

हरीश रावत ने कहा कि वह दिल से कांग्रेस के सिपाही की तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में उनका पूरा समर्थन है. वह उनके साथ हर पल खड़े होकर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे. गौर हो कि हरीश रावत का यह बयान तब आया है, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अशोक गहलोत की दावेदारी पक्की मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details