उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी में पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू, कर्मचारी 3 दिन तक डाल सकेंगे वोट

By

Published : Feb 2, 2022, 7:51 PM IST

पौड़ी में पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू हो गया है. पहले दिन पौड़ी कलेक्ट्रेट में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला.

pauri postal ballot voting
पौड़ी में पोस्टल बैलेट से मतदान

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पौड़ी कलेक्ट्रेट में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला. वहीं, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अगले तीन दिन तक मतदान कर सकेंगे.

पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने अपने-अपने विधानसभा वार पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है. जिसमें उन्होंने चुनाव डयूटी आदेश और पहचान पत्र से मतदान किया.

ये भी पढे़ंःदिव्यांग और बुजुर्ग घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए कर सकेंगे वोट

नोडल अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि अन्य जिलों से आए कर्मियों के लिए इंक्वायरी सेंटर में पोस्टल बैलेट रखे गए हैं. जबकि, पौड़ी जिले के कर्मचारियों के लिए लिफाफे में पहचान पत्र के साथ फार्म 12 भी भरकर जमा करवाना अनिवार्य है. वहीं, कर्मचारी 3 और 4 फरवरी को भी विधानसभा वार सुबह 9 बजे से शाम 6 तक पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details