उत्तराखंड

uttarakhand

नलई गांव में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने विभाग पर लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Nov 16, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 8:20 PM IST

नलई गांव में जल जीवन मिशन योजना(Jal Jeevan Mission Scheme in Nalai Village) में बड़ा खेला हुआ है. ऐसा ग्रामीणों को अंदेशा है. ग्रामीणों का कहना है गांव में जल जीवन मिशन के तहत 140 पेयजल कनेक्शन दिखाए हैं, जबकि गांव में 130 परिवार रहते हैं. ग्रामीण अब इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
नलई गांव में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी

श्रीनगर: नलई गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल जीवन मिशन के तहत गांव में लगाए गए पेयजल कनेक्शनों की स्थलीय जांच की मांग की है. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने सीएम शिकायत पोर्टल पर भी अपनी कंप्लेंट (complaint on CM Grievance Portal ) दर्ज करवाई है. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. अब ग्रामीण प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत के 140 लोगों के यहां कनेक्शन लगाए जाने की बात कही जा रही है, मगर गांव के 70 लोगो ने खुद के खर्च पर ही पानी के कनेक्शन लगवाए हैं. ग्रामीण कोमल सिंह ने बताया उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाी गई थी. जिसके तहत मिली जानकारी के अनुसार जल निगम ने गांव में जल जीवन मिशन के तहत 140 पेयजल कनेक्शन दिखाए हैं, जबकि गांव में 130 परिवार रहते हैं. अधिकांश लोगों ने खुद के खर्च पर पानी के कनेक्शन लिए हैं.

नलई गांव में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी.

पढे़ं-चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए? तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी

विभाग ने गांव में 140 पानी के कनेक्शन गांव में लगाये जाने की बात कही है. इस इसका पता सूचना आधिकर के तहत मांगी गई जानकारी से मिला है. ग्रामीण कमल सिंह नेगी, शक्ति सिंह, मातबर सिंह, किशन सिंह, पवनजीत सिंह, ठाकुर सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया गांव में इतने परिवार नहीं हैं जितने कनेक्शन लगाने की बात विभाग कह रहा है. कई परिवार ऐसे हैं, जिनके पहले से ही पर्सनल कनेक्शन हैं. जिनका इस योजना से कोई लेना-देना नहीं है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए मामले की धरातल पर जांच किए जाने की मांग की है.

पढे़ं-शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में दायर पुनर्विचार याचिका खारिज, गणेश जोशी को मिली राहत!

मामले में जल निगम के एक्शन वीरेंद्र प्रसाद भट्ट का कहना है कि 140 कनेक्शन लगाए गए हैं. ग्रामीणों का आरोप एक दम निराधार है. गांव में जल जीवन मिशन के तहत ही कनेक्शन लगाए गए हैं.

Last Updated : Nov 16, 2022, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details