उत्तराखंड

uttarakhand

खाई में कार गिरने से 5 लोग घायल, घायलों को अस्पताल लेकर गए तो लटका था ताला

By

Published : Nov 12, 2021, 10:37 PM IST

श्रीनगर में एक कार खाई में गिरने से 5 लोग जख्मी हो गए. घायलों को जब स्थानीयों ने बूंगीधार अस्पताल पहुंचाया तो वहां ताला लटका हुआ था.

5 person injured in car falls into ditch
खाई में कार गिरने से 5 लोग घायल

श्रीनगर: थलीसैंण विकासखंड के पट्टी चौथान में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के बूंगीधार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था. इसके बाद उन्हें दूसरे हॉस्पिटल भेजा गया. बूंगीधार अस्पताल श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां के विधायक धन सिंह रावत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री है.

जानकारी के मुताबिक जगतपुरी से बूंगीधार जा रही कार थान गांव के पास गडोली गदेरे में सौ मीटर नीचे खाई में लुढ़कते चली गयी. ग्रामीण को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में देवेंद्र यादव ने लगाई चौपाल, शनिवार से करेंगे 'गांव-गांव कांग्रेस' अभियान की शुरुआत

ग्रामीणों ने घायलों को अपने निजी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए बूंगीधार स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन हॉस्पिटल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और नहीं एम्बुलेंस, स्वास्थ्य केंद्र पर भी ताला लगा हुआ था.

घायल के नाम
भूपेन्द्र सिंह, मंगरों, वाहन चालक
हंसा दत्त- स्यूंसाल
पदम सिंह- दैड़ा
इन्द्र सिंह- स्यूंसाल
दिनेश पंत- पज्याणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details