उत्तराखंड

uttarakhand

एक घंटे की बारिश ने खोली हल्द्वानी नगर निगम की पोल, सड़कों पर आया ओवरफ्लो नहरों का पानी

By

Published : Jul 31, 2023, 3:42 PM IST

Waterlogging in Haldwani सिर्फ एक घंटे की बारिश ने आज हल्द्वानी नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. नहरें ओवरफ्लो हो गईं. इससे नहरों का पानी सड़कों पर आ गया. सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ. नगर आयुक्त 60 लोगों की टीम बनाकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे. लेकिन 60 लोगों की टीम भी कुछ नहीं कर सकी.

Waterlogging in Haldwani
हल्द्वानी में जलभराव

हल्द्वानी में खुली नगर निगम की पोल

हल्द्वानी: नहरों में भरी गाद और कूड़े ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. नहरों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया है. ऐसे में सड़क पर आवागमन मुश्किल बना हुआ है. हालांकि हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय कुछ और ही सफाई दे रहे हैं.

हल्द्वानी की सड़कों पर आया नहरों का पानी

एक घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल: हल्द्वानी में आज 1 घंटे की बारिश में नहरें ओवरफ्लो हो गईं. इसका असर यह पड़ा कि नहरों के चोक हो जाने से पानी सड़कों पर आ गया. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई. नगर आयुक्त हल्द्वानी का कहना है कि मानसून के दौरान ड्रेनेज सिस्टम से निपटने के लिए 60 लोगों की एक टीम अलग से बनाई गई है जो बारिश के दौरान भी ड्रेनेज के सिस्टम को लगातार चेक करती है.

नगर निगम का नहर नाले साफ करने का दावा: शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर निगम की टीम को लगातार मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए गए हैं. शहर के अंदर सभी नहरों नालों की सफाई लगातार की जा रही है. भारी बारिश के दौरान नहरों में कचरा ना फंसे और सड़कों पर पानी ओवरफ्लो ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: बारिश से पहले नाले-नालियों की सफाई में जुटा निगम

क्या कहते हैं नगर आयुक्त: बरसात के समय में भारी बारिश होने से शहर में सड़कों पर पानी आने से लोगों को यातायात संचालित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है. हालांकि भारी बरसात के कारण कुछ नालियां चोक हो जाती हैं. उसी से सड़कों पर पानी आ जाता है. लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मचारी हमेशा अपने कार्यों में लगे रहते हैं. जैसे ही बरसात कम हो जाती है उसी दौरान साफ सफाई सुचारू हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details