उत्तराखंड

uttarakhand

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

By

Published : May 24, 2021, 8:12 AM IST

Updated : May 24, 2021, 9:38 AM IST

पहाड़ी क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

haldwani
बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान

हल्द्वानी:पर्वतीय इलाकों में होने वाले पहाड़ी फलों का स्वाद इस बार फीका है. एक तो बेमौसम बारिश से फलों को नुकसान पहुंचा है. दूसरी तरफ कोरोना की वजह से फलों को मार्केट नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से पहाड़ के काश्तकार बहुत परेशान हैं.

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान


नैनीताल जिले के रामगढ़, मुक्तेश्वर, धारी नैनीताल जनपद के ऐसे इलाके हैं जहां आड़ू, खुमानी, पुलम, सेब और आलू का बेहतर उत्पादन होता है. रामगढ़ के आड़ू, पुलम मुंबई में भी फेमस हैं. लेकिन इस बार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से पहाड़ी फलों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. आड़ू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आड़ू की जो पेटी 600 से 700 रुपये में बिकती थी, वह 400 से 500 रुपये में बिक रही है. फलों की डिमांड भी कम है. कोरोना की वजह से फलों की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि ट्रांसपोर्ट कम है लिहाजा काश्तकारों की आर्थिकी पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

काश्तकार बताते हैं कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने पहाड़ के किसानों की कमर तोड़ दी है. जो थोड़ा बहुत फसल बची है उसकी पैकिंग हो रही है लेकिन उसकी लागत निकलना भी बहुत मुश्किल हो गया है., काश्तकारों को कोरोना से बचने की भी चिंता है. फसल बचायें या कोरोना से बचें ये बड़ी मुश्किल है.

पढ़ें:CM तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, PPE किट पहनकर जाना मरीजों का हाल

पहाड़ी क्षेत्रों में फलों के नुकसान को लेकर हल्द्वानी मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज शाह के मुताबिक ओलावृष्टि से फलों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. डीएम के निर्देश पर बीमा कम्पनी बर्बाद फसल का सर्वे कर रही हैं. काश्तकारों को उचित मुआवजा दिलाने की कोशिश की जायेगी.

Last Updated :May 24, 2021, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details