उत्तराखंड

uttarakhand

Ajay Bhatt Press Conference: रक्षा के क्षेत्र में भारत दूसरे स्थान पर, सीमांत गांवों को कर रहे विकसित

By

Published : Feb 20, 2023, 9:15 PM IST

इस बार केंद्रीय बजट में उत्तराखंड की झोंली में काफी कुछ आया है. ये जानकारी हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दी. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए भारत सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की केंद्र सरकार रक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रही है, जिसका नतीजा है कि भारत की सीमाएं मजबूत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार रक्षा क्षेत्र में केंद्र सरकार ने भरपूर बजट का प्रावधान रखा है. इस बार 5.94 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.

उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत का अब पूरे विश्व में दूसरा स्थान है, जिसका नतीजा है कि भारत विश्व की सबसे बड़ी दूसरी सेना है. यही कारण है कि कई देश भारत की ओर अपना निगाह लगाकर देख रहे हैं और कई देश भारत से रक्षा उपकरण भी मांग रहे हैं.
पढ़ें-Uttarakhand Politics: CM धामी पर गैरों से ज्यादा 'अपनों' का सितम! त्रिवेंद्र के बयानों से बैकफुट पर सरकार

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमाओं को और मजबूत करने के लिए उत्तराखंड के सीमांत गांव को विकसित करने का काम किया जा रहा है, जिससे कि वहां पर रक्षा के क्षेत्र में मजबूती मिल सके. उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर से लगे गांव खाली हो रहे थे, ऐसे में विदेशी घुसपैठ की संभावनाएं बढ़ रही थी. ऐसे में रक्षा बजट में सीमांत गांव को भी शामिल किया गया है, जहां पूर्ण गांव को विकसित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट दिया गया है. अजय भट्ट ने कहा कि इस बार हर क्षेत्र में बजट को बढ़ाया गया है. वहीं पर्यटन के क्षेत्र में स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के अंतर्गत राज्य द्वारा भेजे जाने वाले प्रोजेक्टों के लिए भी केंद्र सरकार तत्काल बजट जारी कर रही है, ऐसे ही कई अन्य योजनाएं भी जल्द संचालित की जाएंगी. उड़ान योजना बंद होने के बाद पंतनगर-देहरादून हवाई सेवाओं को भी पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत रखने की बात केंद्रीय राज्य मंत्री कही.
पढ़ें-Dustlik Military Exercise: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत और उज्बेकिस्तान का संयुक्त युद्धाभ्यास

अजय भट्ट ने कहा कि प्रथम गांव की पहचान रखने वाले सीमांत गांवों में वाइब्रेंट विलेज योजना के अन्तर्गत अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे वहां का विकास के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा उस क्षेत्र की आर्थिकी के साथ ही पलायन भी नहीं होगा. उन्होंने कहा पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत की वृद्वि की गई है, इससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे आवास बनाने के लिए गरीबों को आवास उपलब्ध हो सकेगा. पर्यटन को मिशन मानकर उठाए गए कदम उत्तराखंड की आर्थिकी, रोजगार और आजीविका के लिए एक बडा आधार तैयार किया गया है.

उन्होंने कहा प्रदेश के 50 पर्यटन गंतत्य के चयन मे उत्तराखंड को स्थान मिला है. अजय भट्ट ने कहा कि कहा वाइब्रेंट विलेज योजना में चीन और नेपाल की सीमा से सटे गांवों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. बजट में प्रदेश को 740 एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे, जिसमें 38800 टीचर्स एवं कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. 26 करोड़ की धनराशि से भीमताल मे स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, इसके साथ ही जमरानी बांध हेतु प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत अंतिम स्वीकृति मिली चुकी है. जल्द ही जमरानी बांध का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. 12 करोड़ की धनराशि से नारीमन काठगोदाम से तीनपानी हल्द्वानी फ्लाईओवर निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं, काठगोदाम में गौलापुल पर द्वितीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही इस पर कार्य प्रारम्भ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details