उत्तराखंड

uttarakhand

कॉर्बेट पार्क में जल्द शुरू होंगे दो नये ईको टूरिज्म पर्यटन जोन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 9:15 PM IST

new eco tourism zone in Corbett National Park जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द ही दो नए ईको टूरिज्म पर्यटन जोन खुलने जा रहे हैं. जिसके लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि 15 नवंबर तक कॉर्बेट के ढिकाला जोन के साथ ही इन दोनों ईको टूरिज्म जोनों का शुभारंभ हो सकता है.

Etv Bharat
कॉर्बेट पार्क में जल्द शुरू होंगे दो नये ईको टूरिज्म पर्यटन जोन

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग और तराई पश्चिमी में एक-एक नए पर्यटन टूरिज्म जोन खोलने की तैयारी की जा रही है. नए पर्यटन टूरिज्म जोन खुलने के बाद कॉर्बेट पार्क में बुकिंग फुल होने पर यहां आने वाले पर्यटक निराश वापस नहीं लौटेंगे. पर्यटक अब इन दोनों जोनों में वनों और वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांत नायक ने बताया 27 किलोमीटर का एक नया ट्रैक पर जल्द ही अनुमति मिलने के बाद पर्यटक सफारी के लिए शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया इस ज़ोन का नाम कोटा ज़ोन रखा गया है. इसी के नाम से प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा है. उन्होंने बताया यह ज़ोन का प्रवेश द्वार एक लूप की तरह बनेगा जो किसी भी ज़ोन से नहीं मिलेगा. इसमें पर्यटक वन और वन्यजीवों के बहुतायत मात्रा में दीदार कर सकेंगे.

पढ़ें-कॉर्बेट पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण, बड़े जिम्मेदारों तक नहीं पहुंची जांच की आंच, हरक सिंह ने पहली बार इन अफसरों को लपेटा

रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग भी अपने प्रसिद्ध फाटो ईको टूरिज्म पर्यटन जोन की सफलता के बाद एक और टूरिज्म जोन खोलने जा रहा है. ये तराई पश्चिमी के फाटो क्षेत्र में ही होगा. जिसका प्रवेश हाथीडंगर क्षेत्र से होगा. जिसमें 32 किलोमीटर ट्रैक में पर्यटक जंगल के अंदर सफारी का लुप्त उठाएंगे. इस जोन में वन और वन्य जीवों के दीदार के साथ ही नए ग्रासलैंड भी बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 15 नवंबर तक कॉर्बेट के ढिकाला जोन के साथ ही इन दोनों ईको टूरिज्म जोनों का भी शुभारंभ हो सकता है.
वहीं, इन दोनों ईको टूरिज्म जोनों के निरीक्षण पर पहुंचे हेड ऑफ फॉरेस्ट अनूप मलिक ने कहा कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब स्लॉट फुल होने पर निराश नही होंगे. पर्यटन कारोबार से जुड़े संजय छिम्वाल ने कहा यह एक सराहनीय कदम है. संजय कहते हैं नए पर्यटन जोन खुलने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details