उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में बाइक के पीछे बैठ शख्स पर बाघ ने किया हमला

By

Published : Jul 16, 2022, 10:42 PM IST

रामनगर में बाइक के पीछे बैठे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ युवक को घसीटकर जंगल के अंदर ले गया. फिलहाल, युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

tiger attack in ramnagar
रामनगर में बाइक के पीछे बैठ शख्स पर बाघ ने किया हमला

रामनगर: अल्मोड़ा से बाइक पर लौट रहे एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया. बाइक में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को बाघ घसीटकर जंगल के अंदर ले गया. जिसके बाद से अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है. वन विभाग रामनगर डिवीजन और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने युवक को ढूंढने में जुटी हुई हैं.

जानकारी के मुताबिक, अफजल और अनस अल्मोड़ा घूमने आए थे. वहां से वापसी में जब वे मोहान से थोड़ा आगे आये तो बाइक पर पीछे बैठे अफजल पर बाघ ने हमला कर दिया. दोनों युवक अमरोहा के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट, हाई अलर्ट पर पुलिस

वहीं, जैसे ही बाघ ने हमला किया वैसे ही अफजल बाइक से नीचे गिर गया. जिसके बाद बाघ उसे उठाकर जंगल के अंदर ले गया. घटना के बाद वन विभाग रामनगर डिवीजन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, वन विभाग की सर्च टीम को मौके से खून से सना तौलिया और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. युवक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details