उत्तराखंड

uttarakhand

नहर कवरिंग कार्य के दौरान आपस में भिड़े PWD के ईई और नगर आयुक्त, जमकर हुई दोनों अधिकारियों में नोकझोंंक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 1:07 PM IST

Haldwani Canal Covering Work हल्द्वानी में नहर कवरिंग कार्य के दौरान नगर आयुक्त और लोनिवि के अधिशासी अभियंता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. लेकिन थोड़ी देर के बाद मामला सहमति बनने के बाद शांत हो गया. वहीं नहर कवरिंग निर्माण हो जाने से नैनीताल रोड पर लगने वाले जाम के झाम से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं नहर कवरिंग होने से कालाढूंगी रोड जाने के लिए लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

आपस में भिड़े PWD के ईई और नगर आयुक्त

हल्द्वानी: नहर कवरिंग कार्य इन दिनों जोरों पर किया जा रहा है. नगर निगम कार्यालय के पीछे नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है. इस दौरान मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस बीच ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर आयुक्त और लोनिवि के अधिशासी अभियंता के बीच बहस हो गई. हालांकि इस बहस के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद मामला शांत हो गया.

निरीक्षण करने पहुंचे थे मेयर और अधिकारी:नगर आयुक्त ने बताया कि बहस की वजह सड़क में पानी के ड्रेनेज सिस्टम सहित घरों से हो रही पानी की निकासी को लेकर थी. इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस प्लान नहीं बताया गया, जिसको लेकर मतभेद हुआ. हालांकि कमेटी के निरीक्षण में सारी चीजें स्पष्ट हो गई हैं और कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ होगा. उधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि काम पूरे नियमानुसार किया जा रहा है, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.
पढ़ें-नहर कवरिंग कार्य की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता ने उठाए सवाल, जांच के दिए निर्देश

जानिए क्यों हुई दोनों अधिकारियों में नोकझोंक:नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने लोनिवि के ईई अशोक कुमार से नहर कवरिंग में बिछाये गये पटालों के ऊपर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने की बात कही. इस पर अशोक कुमार ने कहा कि पटालों के ऊपर इंटरलॉकिंग टाइल्स नहीं बिछाई जा सकती. कहा कि इंटरलॉकिंग टाइल्स और कंक्रीट ऑप्शन के तौर पर हैं, जहां दोनों अधिकारियों के बीच नोकझोंक देखने को मिला. गौर हो कि नैनीताल रोड से लेकर मुखानी रोड तक नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है. नहर कवरिंग निर्माण हो जाने से नैनीताल रोड पर लगने वाला जाम और कालाढूंगी रोड जाने के लिए लोगों को काफी आसान हो जाएगा.

Last Updated :Nov 24, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details